Home देश क्या खत्म होगा कांग्रेस से मनमुटाव? शशि थरूर ने राहुल गांधी और...

क्या खत्म होगा कांग्रेस से मनमुटाव? शशि थरूर ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात…

3
0

कांग्रेस से तनातनी की अटकलों के बीच तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है। यह मुलाकात संसद भवन में लगभग आधे घंटे तक हुई।

बताया जा रहा है कि शशि थरूर ने ही राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने का समय मांगा था ताकि वे अपने विचार और चिंताएं बता सकें। यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले पार्टी इन शिकायतों को दूर करने की कोशिश करेगी।

क्या है मामला?

पिछले साल अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद थरूर के कांग्रेस के साथ संबंध तेजी से खराब होते दिखे। तिरुवनंतपुरम से चार बार के लोकसभा सांसद ने प्रधानमंत्री द्वारा संकट से निपटने के तरीके की जमकर तारीफ की थी, जिस पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इनमें से कई नेताओं ने थरूर पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का न्योता पाने की कोशिश करने का ताना भी मारा था।

पीएम मोदी की तारीफ कर निशाने पर आए थरूर

इसके अगले कुछ महीनों में रिश्ते और खराब होते दिखे, जिनमें नवंबर 2025 की दो घटनाएं शामिल हैं। पहली घटना तब हुई जब थरूर एक प्राइवेट इवेंट में गए जहां प्रधानमंत्री बोल रहे थे और फिर उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “यह भाषण एक आर्थिक आउटलुक और सांस्कृतिक बदलाव का आह्वान था, जो देश को तरक्की के लिए बेचैन होने के लिए प्रेरित करता है।”

कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत और संदीप दीक्षित ने इस पर पलटवार करते हुए भाषण को बकवास बताया और थरूर की टिप्पणियों पर सवाल उठाए।

नवंबर में दूसरी घटना ‘इंडियन पॉलिटिक्स आर ए फैमिली बिजनेस’ नाम के एक आर्टिकल की थी। इसमें कांग्रेस जैसी परिवार-आधारित पार्टियों की आलोचना की गई थी, जो पार्टी को बिल्कुल पसंद नहीं आई।