Home News मुख्यमंत्री आज पत्थलगांव में आमसभा को सम्बोधित करेंगे

मुख्यमंत्री आज पत्थलगांव में आमसभा को सम्बोधित करेंगे

34
0

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 20 सितम्बर को प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान जशपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय पत्थलगांव में आयोजित आमसभा में लगभग 91 करोड़ 91 लाख रूपये के 199 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। डॉ. सिंह इनमें 15 करोड़ 77 लाख रूपये की लागत के 61 कार्यों का लोकार्पण और 76 करोड़ रूपये के 138 विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री शासन की कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 14 हजार 143 हितग्राहियों को 20 लाख रूपये की सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री आमसभा में जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत के ईब नदी पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल, लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपए की लागत से मैनी नदी पर उच्चस्तरीय पुल, 2 करोड़ 65 लाख की लागत से लावा नदी पर निर्मित उच्चस्तरीय पुल, 65 लाख रूपए़ की लागत से ग्राम सन्ना के लोरो में स्थापित मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट शामिल है।
डॉ. सिंह आमसभा में जिन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें 47 करोड़ 79 लाख रूपए की लागत से सन्नापाठ-रैनी घाट-बगीचा मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, 18 करोड़ 49 लाख रूपए की लागत से गायबुड़ा से कैलाश गुफा मार्ग निर्माण, बगीचा विकासखंड के कवई में एक करोड़ 87 लाख की लागत से बनने वाले 100 सीटर प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास, एक करोड़ 40 लाख लागत से बनने वाले 7 बाजार शेड और एक करोड़ 27 लाख रूपए की लागत की 49 सीमेंट कांक्रीट सड़क शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आमसभा में 3200 हितग्राहियों को स्काई योजना के तहत् मोबाईल फोन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत् 5000 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन, 34 हितग्राहियों को सायकल, औजार एवं अन्य सामग्री का वितरण करेंगे। डॉ. सिंह मनरेगा मजदूर टिफिन योजना के तहत् 5774 हितग्राहियों को टिफिन और 135 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत साढ़े 18 लाख रूपए की सहायता राशि के चेक वितरित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here