’मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय सूरजपुर में लगभग 17 करोड़ 74 लाख की लागत से निर्मित नवीन संयुक्त जिला कार्यालय का लोकार्पण किया। नव निर्मित संयुक्त जिला कार्यालय के भूतल मे कुल 83 कक्ष, प्रथम तल में कुल 22 कक्ष तथा दो मीटिंग हॉल बनाया गया है। संयुक्त जिला कार्यालय भवन में रिकार्ड रूम, नाजरात शाखा, निर्वाचन शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला जनसंपर्क कार्यालय, जिला योजना सांख्यिकीय, जिला कोषालय, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला आबकारी विभाग, खनिज विभाग, जिला उद्योग विभाग, नजूल शाखा सहित अन्य जिला कार्यालय संचालित होंगे। सभी प्रमुख कार्यालय एक ही स्थान पर होने से आम नागरिकों को शासकीय कामकाज में सहूलियत होगी। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, श्रम मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े, लोकसभा सांसद श्री कमलभान सिंह, पूर्व मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह और सूरजपुर कलेक्टर श्री के.सी. देवसेनापति उपस्थित थे।