मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 23 सितम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह सचिव एसकेजी रहाटे और डीजीपी डीके पाण्डेय के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी 23 को रांची आ रहे हैं। वे उस दिन झारखंड से अपनी महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत करेंगे। दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना की तैयारियों की जानकारी लेने के लिये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मंगलवार को रांची आये हैं। डीजीपी डीके पांडेय ने मौके पर पीएम की सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ बातचीत की और दिशा-निर्देश दिये।