आगामी विधानसभा चुनाव पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा जितना जल्दी(चुनाव) हो उतना अच्छा है. आजकल तो चुनाव के लिए तैयारी करने के लिए 5 साल होते हैं, जिस दिन से जिम्मेदारी मिलती है उसी दिन से आप जो भी काम करते हैं वह चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जाता है.
उन्होंने कहा कि जहाँ तक लॉ एंड आर्डर की बात है वो है नक्सली समस्या , इसके लिए सरकार ने काफी काम किया है. ये जो घटना सामने आयी उसी वक़्त मध्य प्रदेश में भी ऐसी घटना सामने आयी. ये घटना सरकार की वजह से नहीं विकृत मानसिकता के लोगों की वजह से हुआ था.
हम सरकार के लिए काम करना चाहते हैं- डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग सरकार बचाना नहीं चाहते हम सरकार के लिए काम करना चाहते हैं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में नई पीढ़ियों को नौकरी चाहिए , जो पहले नहीं मिलता था. सरकार ने स्कूल खोलें है , शिक्षा युवा पीढ़ी के लिए हमने काम किया. हाउसिंग में हम थोड़े पीछे रह गए थे , पर 6000 घर दिए. खतों में पैसे ट्रांसफर किये.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ के क्षेत्र में जितने डॉक्टर 18 साल पहले नहीं थे हमारी सरकार आने के बाद बड़ी राशि दे कर सहयता की, कोरोना में सहयता की. पावरकट पिछले 5 सालों में छत्तीसगढ़ में नहीं हुआ.