छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को एक युवक ने मिसाइल से उड़ाने की धमकी दी है. युवक ने सोशल नेटवकिंग साइट फेसबुक पर पोस्ट कर सीएम डॉ. रमन सिंह को धमकी दी है. धमकी में कहा गया है कि अगर विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला तो सीएम को मिसाइल से उड़ा दूंगा. फेसबुक पोस्ट पर नजर पड़ते ही कवर्धा के भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कवर्धा के कोतवाली थाने में शिकायत की है.
कवर्धा के एएसपी महेश्वर नाग ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है. मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा होने के कारण मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ज्ञानेन्द्र चन्द्रवंशी नाम के युवक के फेसबुक वाल पर डॉ. रमन सिंह को धमकी भरा पोस्ट लिखा हुआ है. युवक ने कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा से टिकट की मांग की है. टिकट न देने पर मिसाइल से उड़ाने की धमकी दी है. भाजयुमो की ओर से पीयूष ठाकुर ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है.