छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक हैं। भाजपा और कांग्रेस जमकर रैलियां कर रही हैं। प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं वहीं सीएम बघेल भी अपनी पार्टी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे, वह लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।
मध्य प्रदेश में बीजेपी केंद्रीय मंत्रियों को मध्य प्रदेश चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है, जो केंद्रीय मंत्री और सांसद थे, उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा जा रहा है, इसका मतलब है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में हार रही है, इसलिए वे अपने योद्धाओं को मैदान में उतार रहे हैं।
PM के बयान पर पलटवार
पीएम मोदी की ‘कांग्रेस को शहरी नक्सली चलाते हैं’ वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि पहले, बीजेपी कहती थी ‘कांग्रेस मुक्त भारत’। अब, उन्होंने ऐसा कहना बंद कर दिया है क्योंकि कांग्रेस बीजेपी को साफ कर रही है। उन्होंने आगे कहा, हमने पहले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में और फिर कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में ऐसा किया। वे कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से डरते हैं।
बता दें कि इससे दो दिन पहले भी बघेल छत्तीसगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी पर तंज कस चुके हैं। बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैक टू बैक दौरे पर मुख्यमंत्री पर बयान देते हुए था कहा कि अमित शाह नरेंद्र मोदी के कई दौरे रद्द हुए हैं, यदि वह छत्तीसगढ़ आ जाएं तभी पता चलेगा दौरे पर आए हैं।