विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. इसमें केंद्रीय मंत्री सहित पार्टी के कई सीनियर नेता शिरकत करने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं.
बीजेपी की ये परिवर्तन यात्रा लगभग 8 दिनों बाद छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पहुंची. इस दौरान यात्रा में मुख्य अतिथि के रुप में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल होने पहुंचे. जहां नवागढ़ में बीजेपी के सीनियर नेता निमिराज सोनवानी, हरिकिशन कुर्रे और दयालदास बघेल ने उनका स्वागत किया .
परिवर्तन यात्रा के दौरान जिले के बस स्टैंड मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर भूपेश खुद को हिंदू मानते हैं, तो राहुल और सोनिया गांधी को अयोध्या के राम मंदिर ले जाकर दिखाएं. हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे भारत और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सनातन विरोधी गतिविधि में लगी हुई है.
I.N.D.I.A. गठबंधन पर सीएम सरमा का तंज
अपने संबोधन के दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कई गंभीर आरोप लगाये. इस दौरे के दौरान उन्होंने बेमेतरा में प्रेस कांफ्रेंस भी की. उन्होंने कहा की कांग्रेस कट्टी-कट्टी का खेल खेल रही है बच्चों जैसे. I.N.D.I.A. गठबंधन के द्वारा पत्रकारों पर बैन लगाने पर तंज करते हुए सरमा ने कहा कोई पत्रकार लोगों के साथ झगड़ा करता है क्या? यह तो बच्चों जैसा है कोई एलकेजी स्कूल में पढ़ता है तो दोस्तों को कट्टी कट्टी कह देता है, वैसे ही आजकल कांग्रेस पार्टी कर रही है, बच्चा जैसे हरकत कर रही है.
महिला आरक्षण पर पीएम मोदी की बिस्वा सरमा ने की तारीफ
महिला आरक्षण को लेकर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, देश के गणतंत्र के लिए आज हमारी मां और बहनों को प्रधानमंत्री ने ऐसा अधिकार दिया है, जिससे भारत में नारी शक्ति का उत्थान होगा. उन्होंने कहा कि मैं भी एक मां का बेटा हूं, प्रधानमंत्री जी की वंदन और नमन करता हूं. अभिनंदन करता हूं. देश का इतिहास हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ऐतिहासिक दिन के लिए याद करता रहेगा.
मल्लिकार्जुन खरगे को हिमंत बिस्वा सरमा ने दी ये सलाह
मीडिया से चर्चा करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अपोजिशन को खुद को अपना गिरेबान झांक कर देखना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि नेहरू जी के समय में अपोजिशन जितना उनका सहोग करता था, क्या आज कांग्रेस किसी को इतना सहयोग करती है. अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष में रहते हुए यूएन में गये थे और भारत का जयगान किया था. सरमा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह जब विदेश जाते हैं. तो भारत को गाली देते है. उन्होंने नसहीत करते हुए कहा कि विपक्ष कैसा होना चाहिए ये मल्लिकार्जुन खरगे को अटल बिहारी वाजपेयी से सीखना चाहिए.