छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी की चपेट में ग्रामीण लगातार आ रहे हैं. पिछेल चार दिन में दो घटनाओं में तीन ग्रामीण आईईडी की चपेट में आ चुके हैं. एक घटना में एक महिला समेत दो ग्रामीणों की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य घटना में महिला आईईडी की चपेट में आने से झूलस गई. दोनों ही मामले में 14 सितंबर के हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सुकमा एसपी अभिषेक मीना से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी ब्लास्ट की दो घटनाएं हुईं. चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मेटागुड़ेम (दुलेड़) में आईईडी की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई. ग्रामीण साप्ताहिक बाजार में खरीददारी के लिए आए थे. थाना क्षेत्र से करीब 18 किलोमीटर दूर की यह घटना जंगली इलाके में हुई. इसकी जानकारी सोमवार को पुलिस को मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक अन्य घटना शुक्रवार को ही हुई. सुकमा के बुरकापाल क्षेत्र में नक्सलियों ने फोर्स के जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट किया था. इस आईईडी की चपेट में ग्रामीण महिला मुचाकी बंडी आ गई. चपेट में आने के कारण महिला का पैर झूलस गया था. सुरक्षा बल के जवानों ने महिला का इलाज किया था. इसके अलावा बीते रविवार को भी सुकमा में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए प्लांट आईईडी को बरामद किए थे.