देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए ये हफ्ता काफी झटका लाने वाला रहा है. मुकेश अंबानी के कंपनी की एजीएम में कई बड़े ऐलान करने के बावजूद मार्केट का रिस्पांस बहुत अच्छा नहीं रहा, और कंपनी को एमकैप के मामले में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है.
वहीं बीएसई सेंसेक्स में शामिल देश की टॉप-10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट देखी गई है.
बीते सप्ताह में देश की टॉप-10 में से 7 कंपनियों का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 62,279.74 करोड़ रुपये गिर गया. कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) ओपन मार्केट में उनके उपलब्ध शेयरों की ट्रेडिंग वैल्यू से तय होता है. ऐसे में अगर किसी कंपनी के शेयर का प्राइस चढ़ता है तो उसका एमकैप बढ़ता है. शेयर प्राइस नीचे आने पर एमकैप भी नीचे आता है. एमकैप में उतार-चढ़ाव से कंपनी के शेयर होल्डर्स की नेटवर्थ में पर असर पड़ता है.
RIL को सबसे ज्यादा नुकसान
इस हफ्ते की शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी 46वीं एजीएम की थी. इसमें मुकेश अंबानी ने जियो भारत फोन, जियो एयरफाइबर लॉन्च करने की बात कही. वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के जल्द इंश्योरेंस सेक्टर में उतरने का ऐलान किया. इसके बावजूद कंपनी के शेयर का रूझान सप्ताह के आखिर में धीमा पड़ गया. इसका असर कंपनी के एमकैप में गिरावट के तौर पर दिखा.
इस सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमकैप में 38,495.79 करोड़ रुपये की कमी आई है. ये अब 16,32,577.99 करोड़ रुपये पर आ गया है. हालांकि इसके बावजूद वह देश की सबसे वैल्यूएबल बनी हुई है.
इनका भी हुआ बुरा हाल
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारती एयरटेल का एमकैप घटा है.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 14,649.7 करोड़ रुपये घटकर 5,88,572.61 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 4,194.49 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,84,267.42 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 3,037.83 करोड़ रुपये घटकर 5,50,214.07 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक 898.8 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,78,368.37 करोड़ रुपये रह गया.
टीसीएस का एमकैप 512.27 करोड़ रुपये घटकर 12,36,466.64 करोड़ रुपये रह गया. जबकि एसबीआई के एमकैप में 490.86 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,08,435.14 करोड़ रुपये रह गया.
HDFC Bank ने मारी बाजी
रिलायंस के उलट एचडीएफसी बैंक के एमकैप में 10,917.11 करोड़ रुपये का उछाल आया है. ये 11,92,752.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस का एमकैप 9,338.31 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,98,917.39 करोड़ रुपये रहा.
बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,562.1 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,43,350.96 करोड़ रुपये रहा है. टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम है. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का नंबर आता है.