Home News Independence Day 2023: सीएम बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में...

Independence Day 2023: सीएम बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

132
0

India Independence Day 2023: 15 अगस्त यानी आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के रंग में डूबा हुआ है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है.

सभी सरकारी दफ्तर, चौक चौराहों को सजाया गया है. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रायपुर (Raipur) के पुलिस परेड ग्राउंड में तिरंगा झंडा फहराया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

सीएम बघेल ने रायपुर में फहराया झंडा
सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में तिरंगा झंडा फहराया कर परेड की सलामी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने 9.02 बजे से 9.25 तक परेड का निरीक्ष किया. मुख्यमंत्री के परेड का निरीक्षण करने के बाद परेड शुरू हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने 9.25 बजे से राज्य की जनता को संबोधित किया और अपनी सरकार की उपलब्धियां ब. इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल समारोह में 9.50 बजे से 10.15 बजे तक पदक अलंकरण और पुरस्कार का वितरण करेंगे.

आज देश मना रहा 76वां स्वतंत्रता दिवस
इसके बाद सीएम बघेल ने 10.15 बजे से 10.25 बजे तक परेड का प्रस्थान और परेड कमांडर से परिचय प्राप्त करेंगे. 76वें स्वतंत्रता दिवस के इस गरिमामय समारोह में 10.29 बजे से 10.39 बजे तक पुलिस महिला बैंड द्वारा प्रदर्शन, 10.39 बजे से 10.49 बजे तक पीटी ड्रिल शो और 10.49 बजे से 11.09 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी की जाएंगी. गौरतलब है कि आज पूरा देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. बता दें साल 1947 में जब देश आजाद हुआ था.1947 मेंभारत सदियों की गुलामी के बाद पहली बार एक स्वतंत्र देश बनकर उभरा था, उसके बाद से देश ने लगातार तरक्की की है और आज दुनिया की 5वीं सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यस्थाओं वाले देश की लिस्ट में शामिल है.