छत्तीसगढ़ के रायपुर में एकतरफा प्यार में युवक ने युवती पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती को जलाने के बाद युवक ने खुद को भी आग के हवाले कर दिया था.
जिसमें वह 30 फीसदी झुलस गया उसे इलाज के लिए डीकेएस भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, खमतराई इलाके की रहने वाली पूर्वी झा (22) एक सिक्योरिटी एजेंसी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करती थी. आरोपी जीवन लाल दुबे एकतरफा प्रेम में उस पर शादी का दबाव बना रहा था. पूर्वी उसे बार-बार इनकार कर रही थी.
एकतरफा प्रेम में युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
इससे गुस्साए आरोपी जीवन ने ऐसा कदम उठाया. जिसका अहसास किसी को नहीं था. 20 जुलाई की दोपहर जीवन, पूर्वी झा के ऑफिस में घुसा और उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, जिसमें वह 70 फीसद जल गई. तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद उसकी मौत हो गई. यह घटना 20 जुलाई की बताई जा रही है.
युवती को जलाने के बाद खुद को भी लगाई आग
पुलिस ने बताया कि युवती की मौत के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक ड्राइवरी करता है और खमतराई इलाके का रहने वाला है. इस मामले पर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. यह मामला एकतरफा प्रेम का लग रहा है.