जिला जनसंपर्क कार्यालय, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी (छत्तीसगढ़)
समाचार
-मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारियों ने लिया संकल्प
-कलेक्टर ने दिलाया संकल्प

मोहला 1 अगस्त 2023। 2 अगस्त से मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ हो रहा है। इस संबंध आज कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारियों ने संकल्प लिया। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने अधिकारी कर्मचारियों को संकल्प दिलाया। संकल्प इस प्रकार लिया गया, हम सभी ग्राम सभा के सदस्य यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने क्षेत्र के सामान्य तौर पर निवास करने वाले 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं जाने के लिए सभी को जागरूक करेंगे। हम मतदाता सूची की प्रविष्टियों के संबंध में हमारे संज्ञान में आने वाली प्रत्येक विसंगतियों से बूथ लेवल अधिकारी को अवगत कराएंगे और संबंधित मतदाता को निर्धारित फार्म भराकर इसे सुधार करवाए जाने हेतु जागरूक करेंगे। हम समाज के छूटे हुए एवं वंचित वर्गों जैसे दिव्यांगजन, तृतीय लिंग और वरिष्ठ नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर वोट डालने हेतु प्रेरित करेंगे। इस प्रकार हम अपने देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने मतदाता सूची को पुन: शुद्ध, त्रुटिरहित और समावेशी बनाए जाने के लिए सभी को जागरूक कर मतदान दिवस को भयमुक्त एवं बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।
क्रमांक 01 – प्रभाकर ——————-
-कंजक्टिवाइटिस के रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करें
-मलेरिया की रोकथाम के लिए अभियान चलाएं
-भारत आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड बनाने में अपेक्षित प्रगति लाएं
-मतदाता परिचय पत्र शत प्रतिशत नागरिकों का बने, लोग जागरुक होकर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करें
-स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन को लेकर अधिकारियों को सौपी गई महती जिम्मेदारी
-कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की
मोहला 1 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कंजक्टिवाइटिस रोग के संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग से कहा कि जिले में इसके रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करें। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए स्वास्थ्य अमला को अलर्ट मोड पर काम करने कहा है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों, छात्रावासों को विशेष फोकस करते हुए कंजक्टिवाइटिस की रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों का भंडारण करें। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इसके रोकथाम के लिए व्यापक तौर पर तैयारी रखें। कलेक्टर ने इसी तरह मलेरिया रोग के रोकथाम के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए नागरिकों को जागरूक भी करें। उन्होंने कहा कि मलेरिया अंतिम चरण में जानलेवा साबित हो जाता है, इसे गंभीरता से लेते हुए किसी भी नागरिक को मलेरिया ना हो, इसके के लिए शिविर लगाकर खून का सैंपल लेकर मलेरिया की जांच करें । कलेक्टर ने कहा कि मलेरिया के रोगी को विशेष निगरानी में रखते हुए उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने आसपास और घरों को स्वच्छ रखते हुए मलेरिया के रोकथाम में सहभागिता के लिए जागरूक करें।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में बनाए जा रहे भारत आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह दोनों कार्ड बनाने अपेक्षित प्रगति लाएं। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों का आधार कार्ड बन जाये, उन सभी नागरिकों का भारत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अविलंब किया जाए, बैठक में कलेक्टर ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन को लेकर जिला अधिकारियों को महती जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन गरिमामय पूर्वक हो, इसके लिए सभी अधिकारी सिद्दत के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें ।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करें। बैठक में कलेक्टर ने शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन और निर्धारित लक्ष्य व प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें। कलेक्टर ने कहा कि नवीन जिला होने के चलते लोगों को अनेंक अपेक्षाएं है। उन्होंने कहा कि जन सरोकार को ध्यान में रखते हुए जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें। कलेक्टर ने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु पंचायत स्तर पर उल्लेखनीय कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने से छूटे हुए नागरिकों का नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोडऩे के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जाए। इसी तरह मतदाता सूची से नाम विलोपित करने, त्रुटि सुधार करने, मतदाता परिचय पत्र को आधार से अपडेशन करने सहित शुद्ध व त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने के लिए अधिकारीगण गंभीरता पूर्वक कार्य करें। कलेक्टर ने आगे कहा कि मतदान प्रक्रिया में सभी नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके लिए नागरिकों को जागरुक करते हुए विधानसभा निर्वाचन व सभी प्रकार के निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में एडीएम श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, जिले के सभी जनपद सी.ई.ओ. एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित थें।
क्रमांक 02 – प्रभाकर ——————-
Contact- District Public Relation Office, Mohla-Manpur-Ambagarh Chowki
E-MAIL ID- prommac29@gmail.com
TWITTER- https://twitter.com/MMACDistrict_CG
FACEBOOK- www.facebook.com/MMACDistrictCG/