जिला जनसम्पर्क कार्यालय, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
समाचार :
स्वीप अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में होगा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन – कलेक्टर
– 2 अगस्त को डोंगरगांव में हमर परिवार हेलमेट परिवार के तहत हेलमेट पहनने के लिए लोगों को सजग करने के साथ ही मतदान के प्रति जागरूकता का दिया जाएगा संदेश
– 10 अगस्त को ग्राम सेम्हरादैहान में मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी करने के दिए निर्देश
– नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में विभिन्न पैरामीटर्स पर जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला पंचायत एवं कृषि, उद्यानिकी व पशुपालन विभाग को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
– सभी विकासखंडों में 10 अगस्त से कौशल विकास अंतर्गत सिलाई, कम्प्यूटर एवं अन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
– सड़क दुर्घटना से सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क में दिखने वाली मवेशियों को कांजीं हाऊस या अन्य सुरक्षित स्थान पर ले जाने की समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश
– साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित

राजनांदगांव 01 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत स्वीप अंतर्गत सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मतदाता जागरूकता रैली एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में जहां ग्राम सभा का आयोजन होगा, वहां मतदाता जागरूकता रैली में सभी अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। डोंगरगांव में 2 अगस्त को हमर परिवार हेलमेट परिवार के तहत हेलमेट पहनने के लिए लोगों को सजग करने के साथ ही मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में विभिन्न पैरामीटर्स पर जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला पंचायत एवं कृषि, उद्यानिकी व पशुपालन विभाग को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 4 अगस्त को युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने 10 अगस्त को ग्राम सेम्हरादैहान में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आगमन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि सभी विकासखंडों में 10 अगस्त से कौशल विकास अंतर्गत सिलाई, कम्प्यूटर एवं अन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही कुमर्दा, घुमका एवं लाल बहादुर नगर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि राशन दुकानों में चावल की हेराफेरी करने वाले दुकान संचालकों को सभी एसडीएम, एसडीओपी एवं खाद अधिकारी समझाईश दें तथा निर्देशों का पालन नहीं करने पर एफआईआर करने के निर्देश दिए। उक्त बातें कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना से सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क में दिखने वाली मवेशियों को कांजीं हाऊस या अन्य सुरक्षित स्थान पर ले जाने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालकों पर दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण एजेंसी स्कूल मरम्मत के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 15 अगस्त तक पूर्ण करें। ऐसे स्कूल जो जर्जर हो चुके हैं, उन्हें डिस्मेंटल करने के कार्य में गति लाएं। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री पोषण अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार के तौर पर अण्डा दिया जाएगा। वहीं ऐसे बच्चे जो अण्डा नहीं खाते हैं, उन्हें फल एवं गुड़-चना दिया जाएगा। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन अधिकार अधिनियम, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, पोषण पुर्नवास केन्द्र, निक्षय मित्र पंजीयन सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमांक 01-उषा किरण ——————
कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के संबंध में ली बैठक
– स्टेट हाई स्कूल में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन
– सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 01 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के संबंध में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्टेट हाई स्कूल राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने वहां परेड एवं रिहर्सल, आमंत्रण कार्ड, बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा, बेरिकेटिंग के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सौंपा। कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्यायाम एवं देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने शासकीय व अद्र्धशासकीय भवनों में रौशनी करने, रंगोली का निर्माण करने तथा सत्कार हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समारोह में सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमांक 02-उषा किरण ——————
दिव्यांगों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन
– 5 से 23 अगस्त तक शिविर का होगा आयोजन
राजनांदगांव 01 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण के लिए जिले की सभी जनपद पंचायतों में 5 अगस्त से 23 अगस्त 2023 तक सुबह 11 बजे से संध्या 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत जनपद पंचायत डोंगरगांव में 5 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमड़ीबोड़ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करमतरा, 7 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आसरा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में 10 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहारा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामाटोला, 11 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरमुन्द्रा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 16 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुचाटोला व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोभा, 17 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरवाही व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया, जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 21 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकुलदैहान व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरडीहकला, 23 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरमुन्दा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरगी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, खण्ड चिकित्सा अधिकारियों सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शिविर स्थल पर पात्र दिव्यांगजनों को शिविर में लाभान्वित कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने शिविर की टेंट, माईक, पण्डाल, बैठक व्यवस्था सहित अन्य सम्पूर्ण व्यवस्था तथा दिव्यांग हितग्राहियों को लाने एवं सकुशल वापस पहुंचाने की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दी है।
क्रमांक 03-शुक्ल ——————
वायुसेना (अग्निवीर) पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं के लिए वृहत मार्गदर्शन शिविर का आयोजन
– 2 एवं 3 अगस्त को डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र विद्यालय बसंतपुर में होगा शिविर
राजनांदगांव 01 अगस्त 2023। वायुसेना (अग्निवीर) पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए वृहत मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 2 अगस्त एवं 3 अगस्त 2023 को किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक श्री एसव्ही राजौरिया ने बताया कि यह मार्गदर्शन शिविर दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव के हॉल में आयोजित की जाएगी। वायुसेना (अग्निवीर) पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण तथा आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य हो पात्र है। ऐसे युवा इस शिविर में मार्गदर्शन के लिए उपस्थित हो सकते है। इसके अलावा बेरोजगार भत्ता योजना के तहत अपेक्षित पात्रता रखने वाले युवा शिविर स्थल पर उपस्थित होकर मार्गदर्शन ले सकते है।
क्रमांक 04-शुक्ल ——————
Contact- District Public Relation Office,
Rajnandgaon
E-MAIL ID- prorjn@gmail.com
TWITTER- www.twitter.com/RajnandgaonDist &
FACEBOOK- www.facebook.com/PRORajnandgaonCGH/