जिला जनसम्पर्क कार्यालय, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
समाचार
मुख्यमंत्री सुपोषण योजनांतर्गत जिला प्रशासन द्वारा नई पहल करते हुए 561 गंभीर कुपोषित बच्चों को अंडा उपलब्ध कराया जा रहा
– अंडा नहीं खाने वाले बच्चों को फल एवं गुड़-चना दिया जा रहा
– कलेक्टर ने ग्राम बघेरा पहुंचकर बच्चों के सुपोषण के लिए इस योजना का किया शुभारंभ
– हफ्ते में चार दिन बच्चों को उनके घर पहुंचाकर अंडा उपलब्ध कराया जाएगा

राजनांदगांव 01 अगस्त 2023। मुख्यमंत्री सुपोषण योजनांतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बघेरा में आज जिला प्रशासन द्वारा नई पहल करते हुए 561 गंभीर कुपोषित बच्चों को अंडा उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अंडा नहीं खाने वाले बच्चों को फल एवं गुड़-चना दिया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज ग्राम बघेरा पहुंचकर बच्चों के सुपोषण के लिए इस योजना का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बच्चों के सुपोषण के लिए यह जरूरी है कि अभिभावकों तथा समुदाय में सुपोषण के प्रति जागरूकता आए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के अभिभावकों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार देने के लिए समझाईश देने तथा स्वास्थ्य जांच कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के सुपोषण के लिए चार माह का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराएं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर ने बताया कि हफ्ते में चार दिन बच्चों को उनके घर पहुंचाकर अंडा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों के सुपोषण की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।
क्रमांक 05-उषा किरण ——————
दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों के लिए डिजिटल शिक्षा होगी कारगर – कलेक्टर
– कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं के बच्चे नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग क्लास का ले सकेंगे लाभ
– कलेक्टर ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु जिला स्तरीय ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का किया शुभारंभ
– विषय विशेषज्ञों से मिलेगा समुचित मार्गदर्शन

राजनांदगांव 01 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु जिला स्तरीय ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार दूसरे वर्ष नवाचार के माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के जिले के अंतिम छोर के बच्चों को मदद करने के प्रयास के लिए यह पहल की गई है। इस ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग के माध्यम से स्कूलों के हजारों बच्चे जुड़ेंगे। जिनमें कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं के हजारों बच्चे विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा नि:शुल्क कोचिंग क्लास का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि शुरूआती दौर में थोड़ी दिक्कत हो सकती है लेकिन इसके परिणाम अच्छे होंगे। विषय विशेषज्ञों से इस पर लगातार चर्चा होते रहेगी। 10वीं एवं 12वीं के बच्चों को स्मार्ट क्लास से जोड़ा गया है। दूरस्थ क्षेत्र के बच्चे इस कोचिंग से जुड़कर खूब लाभ लें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से पहले वर्ष अच्छा लाभ मिला है, इसलिए इस वर्ष भी प्रारंभ किया है। दूरस्थ क्षेत्रों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी होने के कारण बच्चे चाह कर भी आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। जिससे जिले के दूरस्थ शासकीय विद्यालयों के बच्चे विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से पढ़ाई कर सकेंगे और उनसे समुचित मार्गदर्शन भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हजारों की संख्या में बच्चों ने नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग का लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि इस नवाचार को विकासखंड मुख्यालय स्तर तक ले जाएंगे। विकासखंड स्तर पर भी बहुत अच्छे शिक्षक और विषय विशेषज्ञ शिक्षक हैं। जिससे नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से स्थानीय विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से बच्चे लाभान्वित हो सकेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करते हुए शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्कूलों में शत प्रतिशत और 600 आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध जनसहभागिता से प्राप्त हुई है। जिससे डिजिटल शिक्षा की उपयोगिता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जिले में डिजिटल शिक्षा को देखते हुए संपर्क फाउंडेशन द्वारा 20 लाख रूपए के संपर्क इलेक्ट्रानिक डिवाईस दिया गया है। जिससे स्कूली बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने में आसानी हुई है। कलेक्टर ने इस दौरान पिछले वर्ष के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने ऑनलाईन के माध्यम से जुड़े जिले के अन्य विद्यालयों के बच्चों से बातचीत की।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग से जुड़े शिक्षक रूचि लेकर पढ़ाई कराएंगे तो बहुत अच्छा परिणाम आएगा। उन्होंने इसके लिए रिव्यू सिस्टम बनाने कहा। उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षकों से जितना ज्यादा प्रश्न करेंगे उतना डाउट क्लियर होगा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहारे, प्राचार्य श्रीमती आशा मेनन सहित स्वामी आत्मानंद विद्यालय के बच्चे तथा सभी प्राचार्य अपनी संस्था के अध्यापन कक्ष, स्मार्ट क्लास के माध्यम से जुड़े।
क्रमांक 06- प्रवीण ———————
कलेक्टर ने नि:शुल्क कम्प्यूटर एवं ब्यूटी पार्लर कोर्स का किया शुभारंभ
– महिलाओं को दिया जाएगा 3 माह का प्रशिक्षण, प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा
– प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के छोटे बच्चों के लिए बनाया जाएगा प्ले रूम

राजनांदगांव 01 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने दिग्वियज स्टेडियम राजनांदगांव में लाईवलीहुड कॉलेज एक्सटेंशन-1 के तहत नि:शुल्क कम्प्यूटर एवं ब्यूटी पार्लर कोर्स का शुभारंभ किया। जिला प्रशासन द्वारा 80 महिलाओं को कौशल उन्नयन के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण देने दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में प्रारंभ किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह प्रशिक्षण कोर्स करने वाली महिलाओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि इसके साथ जिले के सभी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा में भी महिलाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देना शुरू किया जा रहा है। उन्होंने सभी को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यह कोर्स 3 माह का होगा और कोर्स पूर्ण होने पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के छोटे बच्चों के लिए प्ले रूम भी बनेगा। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें और आगे बढ़े। जिससे अपना स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में बेसिक जानकारी होनी चाहिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों से बात की। लखोली निवासी नीतू साहू ने बताया कि वे कम्प्यूटर कोर्स के लिए पंजीयन कराया है। ग्राम बनहरदी की खुशबू साहू ने बताया कि उन्होंने ब्यूटी पार्लर के लिए पंजीयन कराया है। वे प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती हैं। इसी तरह अन्य प्रशिक्षणार्थियों ने अपने विचार साझा किए।

जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण को कोर्स के माध्यम से शुरू किया है। जिससे उसका वेल्यू हो सके और इसका प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जीवन में कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। इस प्रशिक्षण में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राही भी प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कराया है। आज से ब्यूटीपार्लर का भी कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है। जिससे महिलाएं स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के निर्देशन में नि:शुल्क कम्प्यूटर एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण की अवधि 3 माह की है। प्रशिक्षण में कम्प्यूटर प्रशिक्षण अंतर्गत हितग्राहियों को वर्ड, एक्सल, पावर पाइंट, हार्डवेयर, साफ्टवेयर, टायपिंग, टेली प्राईम सिखाया जाएगा। इसी तरह ब्यूटीशियन कोर्स के अंतर्गत थ्रेडिंग, कटिंग, फेशियल, मेहंदी, वेक्सींग, ब्लिचींग, मेक-अप सिखाया जाएगा। इस अवसर पर सहायक संचालक कौशल विकास श्री देवेन्द्र कुमार, कौशल विकास विभाग कोआर्डिनेटर श्री उदयन सान्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमांक 07- प्रवीण ———————
बिना स्रोत प्रमाण पत्र के कीटनाशी बेचने पर दुकान को किया गया सील
– 11 उर्वरक और कीटनाशी दुकानों पर हुई कार्रवाई

राजनांदगांव 01 अगस्त 2023। जिले में वर्तमान खरीफ फसलों का 90 प्रतिशत बोनी का कार्य सम्पन्न हो चुका है। किसानों फसलों को कीट एवं बीमारियों से बचाने के लिये भरसक प्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए निजी दुकानों में मिलने वाली कीटनाशी एवं खाद को खरीद कर फसलों को सुरक्षित रखने के लिए दुकानों में लंबी कतार लगाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने किसानों को निर्धारित मूल्य में कृषि आदान और पौध संरक्षण दवाओं का विक्रय सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हंै। कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल का गठन कर लगातार दुकानों में दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में जिले के राजनांदगांव, डोंगरगांव और डोंगरगढ़ विकासखंड में प्रशासन एवं विभाग की टीम ने छापेमारी की। जिसमें राजनांदगांव के सुजल कृषि केन्द्र में बिना स्रोत प्रमाण पत्र के उर्वरक विक्रय करते पाये जाने पर विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही एक्सपायरी कीटनाशकों को दुकान में प्रदर्शित करते पाये जाने पर जब्ती की कार्रवाई और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं गुप्ता कृषि वस्तु भंडार एवं फर्टिलाईजर में पीओएस मशीन में उर्वरक स्कंध के मिलान नहीं होने पर नोटिस जारी किया गया है।
डोंगरगढ़ विकासखंड के मुसराकला में कृषि विभाग को बिना नाम के व्यवसाय परिसर में कीटनाशी विक्रय करने वाले बेनामी संस्था की जानकारी मिलने पर संस्था को सीलबंद किया गया एवं आगामी कार्रवाई हेतु जांच प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी को प्रस्तुत किया गया है। इसी प्रकार डोंगरगांव विकासखंड के विद्याश्री कृषि केन्द्र में बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र के कीटनाशक विक्रय और रसीद बिल नहीं पाये जाने पर सामग्री जप्ती की कार्रवाई हुई है। इसके अलावा दिन भर चली कार्रवाई में अलग-अलग 6 निजी दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसमें दुर्गा कृषि केन्द्र, राजनांदगांव, अरोरा कृषि केन्द्र मुसराकला, गुरूदेव कृषि केन्द्र डोंगरगांव, अन्नापूर्णा एग्रो डोंगरगांव तथा विद्याश्री कृषि केन्द्र डोंगरगांव शामिल है।

उल्लेखनीय है कि समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा निजी दुकानों में कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया था और निजी दुकानदारों से यह अपील भी किया गया है कि किसानों के हित में तय मापदण्ड अनुसार तथा निर्धारित मूल्यों पर ही कृषि आदान सामग्री का विक्रय करें अन्यथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं कीटनाशी अधिनियम 1968 के धाराओं के उल्लंघन पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला स्तरीय टीम में सहायक संचालक कृंिष श्री टीकम सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार श्री रामनरेश पटेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री भारतभूषण देवांगन तथा उर्वरक निरीक्षक अविनाश दुबे शामिल रहे। दूसरे दल में अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री संतलाल देशलहरे, उर्वरक निरीक्षक, जीवन कुमार चंद्रवंशी कृषि विकास अधिकारी तथा श्री सुनील कुमार शर्मा डोंगरगांव के निरीक्षण दल में उर्वरक निरीक्षक श्री संदीप कुमार वैष्णव कृषि विकास अधिकारी तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री ललित कुमार साहू शामिल रहे।
क्रमांक 08-उषा किरण ——————
किसान अब 16 अगस्त तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ले सकते हैं लाभ

राजनांदगांव 01 अगस्त 2023। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसान अपने खरीफ फसल का बीमा 16 अगस्त 2023 तक करा सकते हैं। शासन द्वारा किसानों के लिए अपनी फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। जिले के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुख्य फसल धान सिंचित, धान असिंचित, तुअर (अरहर), सोयाबीन, रागी, उड़द, मूंग, मूंगफली, कोदो, कुटकी एवं मक्का का बीमा करा सकते हैं। किसानों के फसल को प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, कीटव्याधि, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के लिए बीमा में शामिल किए जाने वाले किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत ऋणी एवं अऋणी किसान जो भू-धारक व बटाईदार हो सम्मिलित हो सकते हैं। जो किसान अधिसूचित ग्राम व राजस्व निरीक्षक मंडल में अधिसूचित फसल के लिए वित्तीय संस्थानों से मौसमी कृषि ऋण स्वीकृत, नवीनीकृत की गई हो। योजना अंतर्गत ऋणी कृषकों के लिए विकल्प चयन आधार पर क्रियान्वित होगी। ऋणी कृषक जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं, उन्हें स्व हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन के अंतिम तिथि के 7 दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्था में जमा करना होगा। विकल्प चयन न करने पर अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जाएगा। इनके अलावा ऐच्छिक आधार पर अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी गैर ऋणी किसान जो योजना में सम्मिलित होने के इच्छुक हो वे बुआई प्रमाण पत्र क्षेत्रीय पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा सत्यापित कराकर एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत मौसम खरीफ वर्ष 2023-2025 तक जिले के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का चयन निविदा के आधार पर हुआ हैं। किसानों द्वारा प्रदाय किए जाने वाली प्रीमियम दर, खरीफ वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कुल बीमित राशि का 2 प्रतिशत किसानों द्वारा प्रीमियम राशि देय है। फसलवार एवं ग्राम स्तर पर धान सिंचित 1160 रूपए प्रति हेक्टेयर, धान असिंचित 880 रूपए प्रति हेक्टेयर, सोयाबीन 960 रूपए प्रति हेक्टेयर, मक्का 800 रूपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि तथा फसलवार एवं राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर तुअर (अरहर) 700 रूपए प्रति हेक्टेयर, रागी 220 रूपए प्रति हेक्टेयर, उड़द एवं मूंग 420 रूपए प्रति हेक्टेयर, मूंगफली 800 रूपए प्रति हेक्टेयर, कोदो 300 रूपए प्रति हेक्टेयर, कुटकी 320 रूपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि निर्धारित है। एक ही अधिसूचित क्षेत्र एवं अधिसूचित फसल के लिए अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से कृषि ऋण स्वीकृत होने की स्थिति में किसानों को एक ही स्थान से बीमा कराया जाना है। इसकी सूचना किसानों को संबंधित बैंक को देनी होगी। ऋणी एवं अऋणी किसानों द्वारा समान रकबा, खसरा का दोहरा बीमा कराने की स्थिति में जो रकबा पहले प्रविष्टि की गई हो को बीमा कंपनी द्वारा स्वीकार किया जाएगा तथा अन्य सभी दावों को प्रावधानानुसार निरस्त करने का अधिकार होगा और ऐसे मामलों में संबंधित कृषक द्वारा भुगतान की गई प्रीमियम राशि वापस किया जाएगा। किसान निर्धारित अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 के पूर्व अपने फसलों का बीमा अवश्य कराएं। इसके लिए किसान अपने समिति, संबंधित बैंक, बीमा प्रदायक कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, लोक सेवा केन्द्र, एआईडीई मोबाईल एप के माध्यम से भी अपने फसलों का बीमा करा सकते हैं।
क्रमांक 09-उषा किरण ——————
Contact- District Public Relation Office,
Rajnandgaon
E-MAIL ID- prorjn@gmail.com
TWITTER- www.twitter.com/RajnandgaonDist &
FACEBOOK- www.facebook.com/PRORajnandgaonCGH/