रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ सप्ताह से दक्षिण-पश्चिम मानसून की रफ्तार कम थी, जिसके चलते पर्याप्त बारिश नहीं हो रही थी. अब दोबारा से मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. कुछ जिलों में झमाझम बारिश होने के चलते नदी-नाले उफना गए हैं. सूरजपुर से लेकर बलरामपुर तक बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं. कुछ दिनों से बारिश न होने की वजह से कई इलाकों में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए थे, लेकिन बारिश होने से अब किसानों ने भी राहत की सांस ली है. बारिश होने के बाद कृषि संबंधी गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है. छत्तीसढ़ के कई जिलों में मौसम के तेवर बदल गए हैं. सूरजपुर से लेकर बलरामपुर तक में झमाझम बारिश हो रही है. कवर्धा में भी बादल लगातार बरस रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो सूरजपुर में लगातार बारिश होने की संभावना है. जिले में सावन के महीने में अभी तक जमकर बारिश नहीं हुई थी, जिससे सूखे जैसे हालात पैदा हो गए थे. इससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई थीं. अब बादल के बरसने से किसानों ने राहत की सांस ली है. वहीं, बलरामपुर में भी मौसम में बदलाव आया है. आसमान में काले बादल छाने के साथ ही झमाझम बारिश हो रही है. क्षेत्र में हुई लगातार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 1 जून से 29 जुलाई तक 496 मीमी बारिश हुई जो सामान्य से 11 फीसदी कम है. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 1012.1 मीमी बारिश हुई है जो वहां की औसत बारिश से 61 फीसदी ज्यादा है. राजधानी रायपुर में 637.6 मीमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. यह सामान्य से 26 फीसदी ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3 से 4 दिनों जि भारी बारिश की संभावना है.