विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक अगस्त के बजाय अब सितंबर में हो सकती है. सूत्रों ने कहा है कि मुंबई में 25 और 26 अगस्त को होने वाली यह बैठक अब सितंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है.
इसके पीछे की वजह ये बताई गई है कि अगस्त में अधिकतर नेता व्यस्त रह सकते हैं, इसलिए बैठक को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है.
बता दें कि विपक्षी दलों की पहली बैठक में 23 जून को पटना में हुई थी. इस बैठक में 15 दलों के नेता शामिल हुए थे. वहीं, विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक बेंगलुरु में 18 जुलाई को हुई थी. इस बैठक में 26 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए थे. इसी बैठक में विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA पड़ा था.
हर महीने होगी INDIA की बैठक, विपक्षी गठबंधन ने तैयार की खास रणनीति
अगस्त में महाराष्ट्र के दौरे पर निकलेंगे शरद पवार
सूत्रों का कहना है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार बीच अगस्त से महाराष्ट्र के दौरे पर निकलेंगे और वे उन नेताओं में से हैं जो अगले महीने इस बैठक के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. दरअसल, मुंबई में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेताओं को 25-26 अगस्त के दौरान रैलियों में भाग लेना है. बता दें कि एनसीपी हाल ही में दो गुटों में बंट गई है. दूसरे गुट का नेतृत्व शरद पवार के भतीजे अजित पवार कर रहे हैं.
अविश्वास प्रस्ताव से NDA को कोई नुकसान नहीं
बेंगलुरु बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ ने जो पहला बड़ा कदम उठाया वह लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव था. लोकसभा में इसे कांग्रेस के द्वारा लाया गया है. हालांकि अविश्वास प्रस्ताव से एनडीए सरकार को कोई नुकसान नहीं होने वाला है क्योंकि संख्या बल उसके साथ है. मगर विपक्ष चाहता है कि प्रधानमंत्री मणिपुर की घटना पर संसद में कुछ बोलें. विपक्षी दलों के इस गठबंधन ने 18 जुलाई को कहा था कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में INDIA, एनडीए (NDA) को हराएगा.
नंबर गेम में BJP आगे, NDA का बढ़ा कुनबा, सीट शेयरिंग बनेगी सिरदर्दी
मणिपुर में विपक्षी सांसदों का डेरा
इस समय 16 विपक्षी दलों के 21 नेता मणिपुर में डेरा डाले हुए हैं. ये सभी नेता शनिवार को मणिपुर पहुंचे थे. यहां पहुंचकर उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. रविवार को ये नेता राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.