सुकमा। सुकमा जिले के कन्या आवासीय विद्यालय में छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बच्ची से रेप के बाद हाई प्रोफाइल और सियासी हो चले इस मामले में पुलिस ने कई अफसरों की टीम गठित कर जांच की।
आखिरकार आज रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर हरिस एस. ने आश्रम अधीक्षिका पर एफ़आइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। इस केस में सौ पुलिस अधिकारियों ने लगातार 48 घंटों तक मामले की जांच की और स्वयं पुलिस अधीक्षक मामले की मानिटरिंग कर रहे थे। जांच में एर्राबोर निवासी युवक माड़वी हिड़मा उर्फ राजू, उम्र लगभग 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। उसे आवासीय विद्यालय की प्यून का पति बताया गया है। वहीं आश्रम अधीक्षिका हिना, उम्र 36 वर्ष को भी गैरजिम्मेदारी और लापरवाही बरतने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है।
रात को आवासीय विद्यालय में ही मौजूद था आरोपी
पुलिस ने बताया कि वारदात की रात आरोपी आवासीय विद्यालय में ही रुका हुआ था। उसकी पत्नी उसी विद्यालय में प्यून का काम करती है। सैकड़ों लोगों से पूछताछ के बाद क्लू मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बच्ची का सामना कराया तो बच्ची ने उसे पहचान लिया। अब आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है।