रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है. कांग्रेस ने दीपक बैज को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. नया पद संभालते ही बैज ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने सरकार के दोबारा सत्ता में आने का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उपलब्धियों की बदौलत विधानसभा चुनाव में 75 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि कम समय में पार्टी को जीत दिलाना एक बड़ी चुनौती है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बैज अपने जन्मदिन से पहले मिली जिम्मेदारी को तोहफा मान रहे हैं. उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और राज्य की प्रभारी कुमारी शैलजा का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह की बात कही.
दीपक बैज ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आदिवासी उत्सव के बीच बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को बदलकर आदिवासियों का अपमान किया. यह बात अरुण साव भूल गए. उन्होंने कहा कि अरुण साव साथी सांसद हैं. उन्हें खुश होना चाहिए, लेकिन उनका चेहरा देखकर लगता है कि वो डर गए हैं. बैज ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि रमन सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. उनका ट्वीट देखा. उसे देखकर लगा कि डर कांग्रेस में नहीं बीजेपी में है. 15 साल सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बना पा रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस कर रही तैयारी- बैज
छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी को चुनौती भी दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का नेतृत्व मुख्यमंत्री घोषित करे, फिर पता चलेगा चुनाव कैसे लड़ते हैं. चुनाव से पहले समय कम है और इस कम समय में चुनाव जीतना बड़ी चुनौती है. हम इतने कम समय में भी रणनीति तैयार कर लेंगे. सभी के साथ मिलकर और सत्ता संगठन में तालमेल बैठाकर रणनीति बनाएंगे. हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पहला लक्ष्य विधानसभा चुनाव जीतना है. उसके बाद 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना है. उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिलने की कोशिश करेंगे. मुलाकात के बाद फिर रायपुर लौट जाएंगे.