Home News Crypto Price: BitCoin टॉप-10 के सभी क्रिप्टो में आज गिरावट और यूएसडी...

Crypto Price: BitCoin टॉप-10 के सभी क्रिप्टो में आज गिरावट और यूएसडी क्वॉइन ( USD Coin ) आज ग्रीन जोन

42
0

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज अफरा-तफरी मची हुई है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो को छोड़ सभी क्रिप्टो में आज गिरावट है। जो दो क्रिप्टो- टेथर (Tether) और यूएसडी क्वॉइन ( USD Coin ) आज ग्रीन जोन में है, वे लगभग फ्लैट भाव पर हैं।

वहीं सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह टूटकर 30 हजार डॉलर के नीचे आ गया है लेकिन क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी मजबूत हुई है। एक बिटकॉइन अभी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 30,042.65 डॉलर (24.64 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।

दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी डेढ़ फीसदी से अधिक फिसलकर 1900 डॉलर के नीचे आ गया है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.77% की तेजी आई है और यह 1.17 लाख करोड़ डॉलर (95.97 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।

अब 20% सस्ती मिलेगी बिजली, बस करना होगा यह काम, केंद्र सरकार ने बदले नियम

वीकली सभी क्रिप्टो ग्रीन जोन में

मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में वीकली सभी क्रिप्टो ग्रीन जोन में दिख रहे हैं। सबसे अधिक उछाल बिटक्वॉइन में है और सात दिनों में यह करीब 18 फीसदी ऊपर चढ़ा है। इसके बाद सोलाना, कार्डानो और एथेरियम में करीब 13-13 फीसदी की तेजी आई है। डोजेक्वॉइन में 7 फीसदी से अधिक की तेजी है। वहीं एक्सआरपी में वीकली तौर पर करीब 4 फीसदी के साथ-साथ बीएनबी और ट्रॉन में ढाई-ढाई फीसदी का उछाल है। सात दिनों में टेथर और यूएसडीक्वॉइन लगभग फ्लैट है।

Byju’s की बढ़ी दिक्कतें, अब मिनिस्ट्री ने दिया जांच का आदेश, ये है पूरा मामला

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टोमौजूदा भाव24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin)30,042.65 डॉलर(-) 0.57%
एथेरियम (Ethereum)1,876.96 डॉलर(-) 1.74%
टेथर (Tether)1.0 डॉलर0.01%
बीएनबी (BNB)243.17 डॉलर(-) 3.98%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin)1.0 डॉलर0.00%
एक्सआरपी (XRP)0.4919 डॉलर(-) 3.61%
कार्डानो (Cardano)0.2932 डॉलर(-) 3.10%
डोजेक्वॉइन (Dogecoin)0.06605 डॉलर(-) 3.40%
सोलाना (Solana)16.63 डॉलर(-) 4.26%
ट्रॉन (Tron)0.07184 डॉलर(-) 2.07%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3713 करोड़ डॉलर (3.05 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 49.87% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.32% मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 49.87% हिस्सेदारी है।

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज अफरा-तफरी मची हुई है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो को छोड़ सभी क्रिप्टो में आज गिरावट है। जो दो क्रिप्टो- टेथर (Tether) और यूएसडी क्वॉइन ( USD Coin ) आज ग्रीन जोन में है, वे लगभग फ्लैट भाव पर हैं।

वहीं सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह टूटकर 30 हजार डॉलर के नीचे आ गया है लेकिन क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी मजबूत हुई है। एक बिटकॉइन अभी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 30,042.65 डॉलर (24.64 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।

दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी डेढ़ फीसदी से अधिक फिसलकर 1900 डॉलर के नीचे आ गया है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.77% की तेजी आई है और यह 1.17 लाख करोड़ डॉलर (95.97 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।

वीकली सभी क्रिप्टो ग्रीन जोन में

मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में वीकली सभी क्रिप्टो ग्रीन जोन में दिख रहे हैं। सबसे अधिक उछाल बिटक्वॉइन में है और सात दिनों में यह करीब 18 फीसदी ऊपर चढ़ा है। इसके बाद सोलाना, कार्डानो और एथेरियम में करीब 13-13 फीसदी की तेजी आई है। डोजेक्वॉइन में 7 फीसदी से अधिक की तेजी है। वहीं एक्सआरपी में वीकली तौर पर करीब 4 फीसदी के साथ-साथ बीएनबी और ट्रॉन में ढाई-ढाई फीसदी का उछाल है। सात दिनों में टेथर और यूएसडीक्वॉइन लगभग फ्लैट है।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टोमौजूदा भाव24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin)30,042.65 डॉलर(-) 0.57%
एथेरियम (Ethereum)1,876.96 डॉलर(-) 1.74%
टेथर (Tether)1.0 डॉलर0.01%
बीएनबी (BNB)243.17 डॉलर(-) 3.98%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin)1.0 डॉलर0.00%
एक्सआरपी (XRP)0.4919 डॉलर(-) 3.61%
कार्डानो (Cardano)0.2932 डॉलर(-) 3.10%
डोजेक्वॉइन (Dogecoin)0.06605 डॉलर(-) 3.40%
सोलाना (Solana)16.63 डॉलर(-) 4.26%
ट्रॉन (Tron)0.07184 डॉलर(-) 2.07%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3713 करोड़ डॉलर (3.05 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 49.87% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.32% मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 49.87% हिस्सेदारी है।