Home News Adani Stock Opening Today: अडानी के सभी शेयरों ने की बढ़त के...

Adani Stock Opening Today: अडानी के सभी शेयरों ने की बढ़त के साथ शुरुआत, AdaniEnt और ATGL की तेजी बरकरार

19
0

Adani Share Price: सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू शेयर बाजार (Indian Share Market) ने कारोबार की अच्छी शुरुआत की है. इसके साथ-साथ अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) की शुरुआत भी अच्छी रही है.

शुक्रवार को अडानी समूह के सभी 10 शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है.

ये कर रहे हैं रिकवरी की अगुवाई

सप्ताह के अंतिम दिन अडानी समूह के शेयरों की तेजी की अगुवाई फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) कर रहा है. यह बाजार ओपन होते ही 1.20 फीसदी से ज्यादा की तेजी में चला गया है. अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में भी मोमेंटम बना हुआ है और यह शुरुआती कारोबार में करीब 1 फीसदी की तेजी में है.

इन शेयरों की भी अच्छी शुरुआत

समूह के बाकी शेयरों की शुरुआत भी ठीक रही है. अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पावर (Adani Power), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), एसीसी सीमेंट (ACC Cement) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर सभी 0.50 फीसदी के आस-पास की बढ़त में हैं.

सुबह 09:25 बजे का हाल:

कंपनी/शेयरशुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज2515.95 (1.23%)
अडानी ग्रीन967.55 (0.45%)
अडानी पोर्ट्स741.95 (0.33%)
अडानी पावर270.60 (0.50%)
अडानी ट्रांसमिशन820.15 (0.68%)
अडानी विल्मर432.90 (0.43%)
अडानी टोटल गैस675.10 (0.84%)
एसीसी1862.10 (0.62%)
अंबुजा सीमेंट461.90 (0.74%)
एनडीटीवी243.50 (0.50%)

ठीक नहीं रहा है यह सप्ताह

अडानी समूह के लिए यह सप्ताह अब तक ठीक साबित नहीं हुआ है. दरअसल अडानी समूह के शेयरों पर पिछले सप्ताह से ही दबाव दिख रहा है. लगभग हर रोज इन शेयरों ने शुरुआत तो अच्छी की है, लेकिन बाद में लुढ़क गए हैं. हालांकि गुरुवार को ट्रेंड में कुछ सुधार दिखा था, जब अडानी के कई शेयर शुरुआती तेजी को अंत तक बनाए रखने में कामयाब हुए थे. गुरुवार को 10 में से 9 शेयरों ने मजबूती के साथ शुरुआत की थी, लेकिन कारोबार समाप्त होने के बाद 6 शेयर फायदे में रहे थे.

घरेलू बाजार की ठोस शुरुआत

सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू बाजार ने भी कारोबार की मजबूत शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा के फायदे में है. एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 18,750 अंक के स्तर को पार करने में कामयाब रहा है. आज के कारोबार में बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी दिख रही है. सेंसेक्स की 22 कंपनियों के शेयरों ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है.

: