Haryana : हरियाणा के सिरसा में 18 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की रैली की होने वाली है. जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार सख्त नजर आ रही है.
रैलियों में होने वाले विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने रैली से पहले ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया है जो विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं.
विपक्ष ने बताया तानाशाही
शांतिभंग करने का अंदेशा जताते हुए जिला प्रशासन ने एसडीएम कोर्ट के माध्यम से जिले के 130 लोगों को नोटिस जारी किया है. उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया है. जिन 130 लोगों को नोटिस जारी किया गया है उनमें सरपंच एसोसिएशन के सदस्य कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता और किसान संगठनों से जुड़े लोग शामिल है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसे सरेआम तानाशाही बताया है.
SP ने नोटिस पर क्या कहा?
नोटिस जारी करने को लेकर जिला एसपी का कहना है कि जब शांति भंग होने की आशंका हो तो ऐसी स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उक्त लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107/150 के तहत कलंदरा जारी कर उन्हें पाबंद किया जाता है. एसपी ने बताया कि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी व्यवस्था की जाती रही है.
सिरसा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सिरसा में 18 जून केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. डीजीपी पीके अग्रवाल, सीआईडी एडीजीपी आलोक मित्तल ने सिरसा में अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं दूसरे जिलों से करीब 2 हजार पुलिस के जवान सिरसा में पहुंच चुके है जो जिले में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने वाले है. रैली के लिए सात ड्यूटी मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है.
: