Home News Dharma Sabha In Raipur: रायपुर में धर्मसभा, निश्चलानंद सरस्वती के सेवक ऋषिकेश...

Dharma Sabha In Raipur: रायपुर में धर्मसभा, निश्चलानंद सरस्वती के सेवक ऋषिकेश बोले- ‘भारत अगर हिंदू राष्ट्र है, तो न्यायलय बंद हों’

26
0

Raipur Dharma Sabha: रायपुर (Raipur) में हिंदुओ को जगाने के लिए बड़ी धर्म सभा का आयोजन हो रहा है. इसमें पुरी पीठ के निश्चलानंद सरस्वती (Nischalananda Saraswati) भी शामिल होंगे, लेकिन उससे पहले निश्चलानंद सरस्वती के सेवक ऋषिकेश ने हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

निश्चलानंद सरस्वती के सेवक ऋषिकेश ने मंच से कहा “भारत अगर हिंदू राष्ट्र है, तो न्यायलय बंद होने चाहिए, न्याय का आधार सदैव धर्म होता है. वैज्ञानिक पृथ्वी नहीं बना सकता है. कोई इंसान धूल तक नहीं बना सकता है. जल अग्नि पानी आकाश नहीं बना सकते, साइंस ने आज तक आकाश को डिफाइन नहीं कर पाया.” निश्चलानंद सरस्वती के सेवक ऋषिकेश ने कहा कि कोई मनुष्य किसी स्थान पर धर्म को जन्म दे सकता है क्या? धर्म के नाम पर नकली धर्म है. धर्म जन्म देने वाला है, धर्म को कोई पैदा नहीं कर सकता है. सनातन धर्म एक मात्र धर्म है. इस्लामिक देश आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है.

‘भारत जल्द ही हिंदू राष्ट्र बनेगा’
उन्होंने कहा “भारत जल्द ही हिंदू राष्ट्र बनेगा.” वहीं कांग्रेस पार्टी से धरसिवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मंच से कहा कि आज हिंदू राष्ट्र के लिए हम संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि सभी हिंदू एक होंगे, तो हिंदू राष्ट्र बनेगा. इसके साथ कांग्रेस पार्टी के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा मेरे निर्वाचन क्षेत्र में शंकराचार्य का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है. सबकी आत्म शुद्ध हो गई है. शंकराचार्य का आशीर्वाद से विकास हो रहा है.

शंकराचार्य के मार्ग पर चलने के लिए सबको निवेदन करता हूं. बता दें रायपुर में धर्म सभा का आयोजन हो रहा है. इसमें 11 हजार की संख्या में कलश यात्रा निकाली गई. आज शंकराचार्य महाराज का प्राकट्य महोत्सव मनाया जा रहा है. यही नहीं धर्म सभा में हम भारत भव्य बनाएंगे, हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे के नारे लग रहे हैं. यही नहीं इस धर्म सभा में 3 परिवारों की धर्म वापसी भी कराई जाएगी.