कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर चल रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी लगातार वहां भारतीय प्रवासियों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक ट्रक से वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की यात्रा की.
इस दौरान उन्होंने ट्रक के ड्राइवर तेजिंदर गिल से बातचीत भी की। राहुल ने इस बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है. राहुल ने यात्रा के दौरान ट्रक ड्राइवर की महीने की कमाई के बारे में भी सवाल किया। ड्राइवर तेजिंदर गिल ने जब महीने की अपनी कमाई बताई तो, उसे सुनकर राहुल भी दंग रह गए।
राहुल ने पूछा कितना कमा लेते हो, अमेरिका के ट्रक ड्राइवर ने दिया जवाब
राहुल गांधी ने जब अमेरिका में भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर तलजिंदर सिंह से पूछा कि भारतीय ट्रक ड्राइवर की तुलना में कितना कमा लेते हो तो उसने जवाब दिया कि 8 लाख रुपये प्रति माह। इसपर राहुल गांधी हैरान रह गए। उन्होंने आश्चर्यजनक भाव में पूछा कि 8 लाख रुपये… फिर ड्राइवर ने कहा कि भारत में ट्रक ड्राइवर का बुरा हाल है। वहां तो परिवार भी नहीं पाल सकते उतनी कमाई में लेकिन हमलोग यहां आराम से परिवार का पेट पाल सकते हैं। यहां कोई दिक्कत नहीं है।

राहुल गांधी ने ट्रक की सुरक्षा को लेकर भी पूछे सवाल
राहुल गांधी ने पूछा कि क्या अमेरिकी ट्रक ड्राइवरों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। इसपर चालक तलजिंदर सिंह ने कहा कि हां भारतीय ट्रकों की तुलना में अमेरिकी ट्रकों में बेहतर सुरक्षा उपाय हैं। भारत में ड्राइवर के अनुकूल ट्रक की डिजाइन नहीं की गई है। भारत में ट्रक ड्राइवर की सुरक्षा को लेकर बहुत दिक्कत है।
ट्रक चालक तलजिंदर सिंह ने भारत सरकार पर साधा निशाना
ट्रक चालक तलजिंदर सिंह ने भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था के बारे में भी बात की। तलजिंदर ने कहा कि बीजेपी के अनुयायी वहां बेरोजगारी के बारे में बात नहीं करते हैं, कोई भी शिक्षा या जीवन में बेहतर बनने के बारे में बात नहीं करता है। वे मानवता के बारे में बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा इतनी महंगाई है और लोग अब समझ गए हैं कि सच्चा धर्म तब है जब कोई दूसरों की मदद करता है। हर कोई अपने धर्म का पालन करने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन वह अभी भी किसी की थाली में भोजन की गारंटी नहीं देगा। अधिक कमाने के लिए आपको अधिक कौशल की आवश्यकता होती है।