Cyclone : अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ का लैंडफॉल 15 जून को गुजरात में होगा। अनुमान के मुताबिक ये गुरुवार को 125-135 किमी/घंटा की रफ्तार से सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान से तट से टकराएगा और इस दौरान काफी तेज बारिश होगी।
इस बारे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है।

पढ़ें इस बारे में सारे अपडेट्स
- एनडीआरएफ की पांच टीमें राजकोट, कच्छ और द्वारका में तैनात की गई हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम भूपेन्द्र पटेल से फोन पर बात की और तूफान के बारे में जानकारी ली है।
- चक्रवात बिपर्जोय की वजह से कांडला बंदरगाह बंद होने के कारण सैकड़ों ट्रक गांधीधाम में खड़े हैं।
- इस तूफान की वजह से रेलवे 13 जून से 15 जून तक 95 ट्रेने कैंसिल की गई हैं।
- तो वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, मुंबई पर भी बिजपारजॉय को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
- ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर तटीय इलाकों से 7,500 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
- इन लोगों को पीएम मोदी ने बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी सभी आवश्यक सेवाओं के रखरखाव को सुनिश्चित करने की बात कही है।
- इस तूफान की वजह से पाकिस्तान के दक्षिण सिंध इलाके में भी अलर्ट जारी किया गया है और यहां रहने वाले तटीय इलाके के 80 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
- सिंध में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है क्योंकि यहां पर बादल फटने की आशंका है। यहां के कामों में सेना भी जुट गई है।
- मुंबई, गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में दिखेगा इसकी वजह से यहां पर अलर्ट जारी किया गया है।
- कच्छ, , द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरी जिलों में अलर्ट जारी है और स्कूल-कॉलेज बंद है।
- चक्रवाती तूफान बिपरजोय के 16 जून को कमजोर पड़ने की संभावना है और ये इस तारीख को राजस्थान में प्रवेश करेगा।