बेंगलोर : कर्नाटक के मुख्यमंत्री का नाम लगभग फाइनल हो चुका हैं। सूत्रों की माने तो सिद्धारमैय्या के नाम पर सहमति बन चुकी है. वे कल शपथ ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक़ सिद्धारमैय्या फिलहाल अकेले ही शपथ लेंगे जबकि मंत्रिमंडल का गठन बाद में होगा। हालाँकि यह खबरे पुष्ट नहीं हैं। किसी भी मंच पर कांग्रेस ने इसका औपचारिक एलान नहीं किया हैं। वहीं डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद ऑफर किया गया है लेकिन डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद स्वीकार नहीं कर रहे है। जिसके बाद से डीके शिवकुमार और राहुल गांधी के बीच बातचीत जारी है।