रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। प्रदेश के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, कई इलाकों में घर ढहने की घटनाएं भी सामने आई है। मूसलाधार बारिश के चलते यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है और कई इलाकों का संपर्क टूट गया है। हालात को देखते हुए धमतरी और रायपुर जिला प्रशासन ने स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
कांकेर के पास चरामा घाट में भू-स्खलन के कारण जगदलपुर मार्ग बाधित हो गया है। मार्ग बाधित होने के कारण वाहनों को कांकेर के माकड़ी ढाबे के पास रोका जा रहा है। सडक़ पर गिरे पत्थर को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। सडक़ के जाम होने के कारण दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
गरियाबंद के छैलडोंगरी गांव में बारिश के कारण एक मकान ही भरभराकर गिर पड़ा। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
कांकेर जिले के कोरर गांव में जलाशय फूटने से खेतों में भरा पानी, चौपट हुई किसानों की फसल
मूसलाधार बारिश से खेतों में भरा पानी
नदियों जैसा हाल सड़कों का
उफान पर नदी नाले