Home News आने वाले दिनों में बीजापुर जुड़ेगा महाराष्ट्र

आने वाले दिनों में बीजापुर जुड़ेगा महाराष्ट्र

878
0

बीजापुर को महाराष्ट्र से सीधे रेल संपर्क द्वारा जोड़े जाने की योजना है और महाराष्ट्र के सूरजपुर से रेल लाईन बिछा कर इसे जोड़ा जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर के बीजापुर और महाराष्ट्र के सूरजपुर को जोड़ने के लिए रेलवे तैयारी कर रहा है और इसी संबंध में रेल लाइन के सर्वेक्षण के लिए निविदा जारी की जा चुकी है। इसी प्रकार बीजापुर को किरंदुल तक रेल लाईन बिछा कर जोड़ा जायेगा। इस मार्ग की दूरी 120 किमी बताई गई है। उल्लेखनीय है कि बस्तर में इस समय चार अलग-अलग रेल लाईन की योजना पर विचार किया जा रहा है। अभी जगदलपुर को रावघाट से जोड़ते हुए राजहरा तक जाने वाले रेल लाईन के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई हो रही है।

वर्तमान में दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर को जोड़ दिया गया है। अब भानुप्रतापपुर से रावघाट को जोड़ा जा रहा है। बस्तर में रेल लाइन के लिए अभियान चला रहे आंदोलन के संयोजक साकेत को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के उप मुख्य अभियंता (निर्माण)एक सूचना दे कर उन्हें जानकारी प्रदान की है। दी गई जानकारी के अनुसार 1227 करोड़ की लागत से 120 किमी लंबे बीजापुर-किरंदुल रेल लाइन का सर्वे पूरा कर इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई है। इसी प्रकार धमतरी से चारामा तक 726 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 60 किमी लंबी लाईन की सर्वे रिपोर्ट भी बोर्ड को जमा कर दी गई है। धमतरी से जगदलपुर तक 2051 करोड़ की लागत से बनने वाले 184 किमी लंबे रेल लाइन की सर्वे रिपोर्ट साल भर पहले 24 जून को बोर्ड को दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here