Home News बस्तर में हो रही है आफत की वर्षा, जन जीवन प्रभावित

बस्तर में हो रही है आफत की वर्षा, जन जीवन प्रभावित

1145
1

बस्तर में पिछले दो दिनों से जारी भारी बरसात से एक और जहां जन जीवन प्रभावित हुआ है वहीं अगले 24 घंटों में बादलों के बरसने की संभावना मौसम विभाग द्वारा दिये जाने से अगले दो दिन बस्तर में और अधिक भारी पडऩे की आशंका है। बस्तर में खाड़ी व ओडिशा के तटीय इलाकों में बने कम दबाव के कारण पिछले दो दिनों से एक और जहां तेज वर्षा हो रही है वहीं दूसरी और अगले दो दिन और अधिक वर्षा की संभावना है। उल्लेखनीय है कि बारिश का यहां सिलसिला पिछले तीन दिनों से जारी है और ओडि़शा के बस्तर से सटे हुए क्षेत्रों में कम दबाव के क्षेत्र से ओडि़शा में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊचाँई पर अभी भी सक्रीय है और बस्तर में इसके कारण अगले 48 घंटों के भीतर कहीं पर भारी वर्षा और मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गयी है। इस संबंध में मौसम विभाग ने कहां है कि आने वाली दो दिनों में बस्तर में और ओडि़शा में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। इस वर्षा से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित नदी नाले सभी उफान पर आ गये है और उनका संपर्क दूसरे क्षेत्रों से कट है। ऐसे ही एक उफनते नाले में बाईक सहित कोंडागांव जिले के अंतर्गत ग्राम हीरापुर से लौट रहे बाईक सवार दंपत्ति उफनते नाले में गिर गये और जैसे ही उन्की तलाश शूरू हुई पति मनोज को बचा लिया गया और पत्नी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here