छत्तीसगढ़ के घोर नक्सली इलाके दोरनापाल की पहली बच्ची माया कश्यप जो एमबीबीएस के लिए चयनित हुई है। उसके लिए एक और खुशी की बात है। आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उस होनहार बच्ची से मुलाकात कर उसे शुभकामना दी साथ ही यह भी घोषणा की है कि अब माया कश्यप की पढ़ाई का ख़र्च सरकार उठाएगी साथ ही उस बच्ची को एक लाख रूप प्रोत्साहन राशी देने का भी ऐलान किया है।
ज्ञात हो कि नक्सल प्रभावित सुकमा जिले की बेटी माया कश्यप ने पारिवारिक तंगी और बचपन मे ही पिता का साया सर से उठ जाने के बाद भी कभी हार नहीं मानी जिसके चलते माया की मेहनत आज रंग लाई है और अब उसका चयन अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज मे एमबीबीएस के लिए हुआ है।मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद माया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह एंव कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य का आभार व्यक्त किया है।