Home News कर्नाटक चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का गुरुमंत्र

कर्नाटक चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का गुरुमंत्र

25
0

कर्नाटक विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी पार्टियों ने अपने प्रचार अभियान में तेजी ला दी है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें बीजेपी को जिताने का गुरुमंत्र दिया.

पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी को जिताने में कार्यकर्ताओं की ही अहम भूमिका है.

पीएम ने दिए सुझाव

वीडियो संबोधन के जरिए पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कर्नाटक की जनता के बीच जाकर हर छोटी-बड़ी बात समझाने को कहा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को लंबे भाषणों की जरूरत नहीं है। उन्हें बस इतना करना है कि अपनी सरकार के कामों को गिनाना है और लोगों को बताना है कि राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद किस तरह से विकास हुआ है।

कांग्रेस पर हमला

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. पीएम ने कहा कि हमें बताना होगा कि कांग्रेस के जमाने में कैसे विकास की जगह सिर्फ भ्रष्टाचार की बात हो रही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में जितने एम्स बनाए, उससे ज्यादा हमारी सरकार ने 10 साल में बनाए हैं