Home News ‘Man Ki Baat 100’ एपिसोड पर जारी होंगे खास तरह के सिक्के,...

‘Man Ki Baat 100’ एपिसोड पर जारी होंगे खास तरह के सिक्के, ऐसी होगी बनावट

27
0

Man Ki Baat 100: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के मौके पर एक सिक्का जारी किया जाएगा.

सरकार 100वें एपिसोड के प्रतीक के रूप में 100 रुपए मूल्य का सिक्का जारी करेगी, जिसपर ‘मन की बात 100’ लिखा होगा. सिक्के की गोलाई 44 एमएम होगी. इसे बनाने में चार धातुओं रजत, तांबा, निकिल और जस्ता का इस्तेमाल किया जाएगा. सिक्के पर माइक्रोफोन बना होगा जिसपर 2023 लिखा होगा.

प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां एपिसोड इस अप्रैल को टेलिकास्ट किया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. सिक्के पर ‘₹’ का चिन्ह होगा और जिजिट में 100 लिखा होगा. सिक्के के एक दूसरी तरफ इंग्लिश में INDIA लिखा होगा. पीएम के मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने के मद्देनजर यह जारी किया जाएगा. सिक्के को दोनों तरफ अंग्रेजी और हिंदी में ‘मन की बात 100’ अंकित होगी.

पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के लिए यहां

पहले भी जारी किए गए 100 रुपए मूल्य के सिक्के

100 रुपए मूल्य के सिक्के पहले भी जारी हो चुके हैं. इससे पहले पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की याद में 100 रुपए मूल्य के सिक्के जारी किए गए थे. वहीं राजमाता विजयराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी पर, एआईएडीएमके के एमजी रामचंद्रन की शताब्दी जैसे मौकों पर भी 100 रुपए जारी किए थे.

‘मन की बात 100’ एपिसोड को सेलिब्रेट करने की तैयारी

मन की बात के 95वें एपिसोड में पीएम मोदी ने मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए उत्सुकता जताते हुए लोगों को कुछ पत्रों का जिक्र किया था. खास दिन को इस तरह सेलिब्रेट करने का प्लान है, ताकि उसका लंबे समय तक इतिहास में प्रभाव रहे. 27 अप्रैल तक लोगों से अगले और 100वें एपिसोड के लिए सुझाव देने की अपील की गई है.