Home News Rahul Gandhi को राहत, EC ने वायनाड लोकसभा सीट पर नहीं की...

Rahul Gandhi को राहत, EC ने वायनाड लोकसभा सीट पर नहीं की उपचुनाव की घोषणा…

20
0

Rahul Gandhi Wayanad Seat Election: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है.

वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा. आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करते वक्त चुनाव आयोग ने चार विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया, लेकिन वायनाड सीट पर चुनाव का ऐलान नहीं किया. राहुल गांधी ने कर्नाटक में अपने भाषण के दौरान मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी. इसके बाद उनके खिलाफ साल 2019 में गुजरात के सूरत में बीजेपी विधायक ने मानहानि का केस दर्ज कराया.

शुक्रवार 24 मार्च को राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने मानहानि केस में दोषी पाया और दो साल की सजा सुनाई.

सजा पर रोक लगी, लेकिन चली गई लोकसभा सदस्यता इस मामले में राहुल गांधी को तुरंत जमानत मिल गई और कोर्ट ने फैसले को चुनौती देने के लिए उनकी सजा के अमल पर तीस दिनों की रोक भी लगा दी, लेकिन उनको अपनी लोकसभा सदस्यता से हाथ धोना पड़ा. बता दें कि चुनाव आय़ोग ने पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की दो सीटों, ओडशा और मेघालय की एक-एक सीट पर विधानसभा के लिए उपचुनाव का भी ऐलान किया. सभी सीटों पर 10 मई को ही वोटिंग होगी.