Home News Congress Protest: राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ कांग्रेस कुछ देर में...

Congress Protest: राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ कांग्रेस कुछ देर में निकालेगी मशाल जुलूस, पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया!

2
0

Congress Protest March ; कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराये जाने को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने मंगलवार को लाल किले से पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित टाउन हॉल तक मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की.

इसके अलावा बुधवार को देश भर में प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी. फिर 29 मार्च से 8 अप्रैल तक ब्लॉक स्तर पर ‘जय भारत सत्याग्रह’ किया जाएगा.

कांग्रेस सांसद शाम सात बजे लाल किले से शुरू होने वाले ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च’ में हिस्सा लेंगे. मार्च के दौरान पार्टी के सांसद हाथों में जलती हुई मशालें थामे रहेंगे. इस विरोध मार्च से पहले लाल किले के नजदीक जेपी अग्रवाल समेत कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मशाल मार्च निकालने की इजाजत नहीं है.

कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि ये तानाशाही का नजारा है. लोकतंत्र को बचाने के लिए लोग आवाज नहीं उठा सकते, शांति मार्च नहीं निकाल सकते. पुलिस भी इनकी है. राजघाट पर जाने के लिए इजाजत नहीं देते, संसद में बोलने की इजाजत नहीं देते हैं. आखिर विपक्ष कहां जाए.

कांग्रेस ने कहा कि वह राहुल गांधी की लोकसभा से ‘अयोग्यता’ के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच पहुंचेगी. गौरतलब है कि राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें लोकसभा से ‘अयोग्य’ घोषित कर दिया था.