Home News PM Modi Attacks Congress: ‘कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने के सपने देख...

PM Modi Attacks Congress: ‘कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने के सपने देख रही है और मैं…’, कर्नाटक में चुनाव से पहले PM की हुंकार…

41
0

PM Modi Attacks Congress: ‘कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने के सपने देख रही है और मैं…’, कर्नाटक में चुनाव से पहले PM की हुंकार

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने गरीबों को लूटा, गरीबों का दर्द उनके लिए मायने नहीं रखता.पीएम ने कहा, कांग्रेस के शासन के दौरान गरीबों को लाभ पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता था, लेकिन बीजेपी सरकार में उन्हें घर बैठे फायदे मिल जाते हैं.

Karnataka Assembly Election 2023: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा, कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने के सपने देख रही है लेकिन मोदी गरीबों की भलाई के लिए काम करने में व्यस्त है. मांड्या शहर में एक विशाल रोड शो के दौरान भीड़ ने पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम ने भी भीड़ में शामिल लोगों पर वापस फूलों की पंखुड़ियां फेंककर अभिवादन किया.


मेगा रोडशो से पहले पीएम मोदी ने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. करीब 118 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट को करीब 8,480 करोड़ रुपये की कुल लागत से बनाया गया है. इससे बेंगलुरु और मैसूर के बीच यात्रा का समय लगभग तीन घंटे से घटकर करीब एक घंटा 15 मिनट हो जाएगा. कर्नाटक में फिलहाल बीजेपी की सरकार है.पार्टी पुराने मैसूरु क्षेत्र में अच्छी-खासी सीट जीतने पर फोकस करती दिख रही है, जहां वह पारंपरिक रूप से कमजोर रही है. कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.

‘भारत के लोग मेरा सुरक्षा कवच’

पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा, ‘कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने के सपने देख रही है. जबकि मोदी बेंगलुरु-मैसूर के निर्माण और गरीबों की भलाई में व्यस्त है. वे मेरी कब्र खोदने के सपने देख रहे हैं लेकिन वे ये नहीं जानते कि भारत के लोग मेरा सुरक्षा कवच हैं. डबल इंजन सरकार तीव्र विकास के जरिए लोगों के प्यार को सूद समेत वापस करने का लगातार प्रयास कर रही है. बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे ने हमारे युवाओं को गौरवान्वित किया है.

आगे पीएम मोदी ने कहा, अच्छा बुनियादी ढांचा जीवन सुगमता बढ़ाता है, प्रगति के लिए नए अवसर पैदा करता है. कांग्रेस-नीत गठबंधन ने गरीबों को बर्बाद करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, कांग्रेस ने गरीबों को लूटा, गरीबों का दर्द उनके लिए मायने नहीं रखता.पीएम ने कहा, कांग्रेस के शासन के दौरान गरीबों को लाभ पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता था, लेकिन बीजेपी सरकार में उन्हें घर बैठे फायदे मिल जाते हैं.

‘कांग्रेस ने गरीबों को लूटा’

उन्होंने कहा, 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार थी, जिसने गरीबों को लूटा. गरीबों के लिए कोई चिंता नहीं दिखाई गई. कर्नाटक के विकास के लिए लोगों को डबल इंजन की सरकार चुननी चाहिए. देश की जनता ने 2014 में मुझे सत्ता का आशीर्वाद दिया था. तब गरीबों की सरकार बनी थी. नौ साल से केंद्र सरकार की योजनाओं से गरीबों का जीवन बेहतर हुआ है.

पीएम ने कहा, जनता का प्यार हम ब्याज सहित चुकाएंगे. 10 लेन के एक्सप्रेसवे की बात हुई है. सोशल मीडिया पर भी इस प्रोजेक्ट की चर्चा हो रही है. बेंगलुरु-मैसूर हाईवे की तस्वीरें वायरल हुई हैं. पिछले नौ वर्षों में, तीन करोड़ से अधिक गरीबों को घर उपलब्ध कराया गया है. लाभार्थी कर्नाटक में भी हैं. 600 करोड़ रुपये से अधिक नकद तीन लाख किसानों को ट्रांसफर किए गए हैं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, पाकिस्तान और चीन के लोग भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को पसंद करते हैं. वे उनके जैसा नेता होने का सपना देख रहे हैं. यहां तक कि अमेरिकी नागरिकों ने भी उनकी सराहना की है.