Home News चतरा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, पुल निर्माण में लगे मजदूरों को...

चतरा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, पुल निर्माण में लगे मजदूरों को पीटा

20
0

चतरा जिले के उग्रवाद प्रभावित पत्थलगड्डा प्रखंड  में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. वर्दीधारी नक्सलियों ने पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के बकुलिया नदी पर हो रहे पुल निर्माण में लगे मजदूरों को पीटा और लूटपाट भी की.  नक्सलियों के दस्ता ने  मजदूरों को बगैर अनुमति के निर्माण कार्य नहीं करने की चेतावनी दी है. लेवी की मांग को ले घटना को अंजाम देने वाले ये नक्सली मुंशी और ठेकेदार को खोज रहे थे. बगैर उनकी  इजाजत के निर्माण कार्य करने पर उन्होंने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

गौरतलब है कि प्रखंड की अतिमहत्वाकांक्षी बकुलिया नदी पर पुल निर्माण की मांग को ले ग्रामीण लम्बे समय से आंदोलित थे.  नदी पर पुल नहीं रहने से प्रखंड के दर्जनों गांव बारिश के दिनों में टापू में तब्दील हो जाते हैं.  इन्हीं समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन ने नदी पर पुल निर्माण को स्वीकृति दी है. लेकिन नक्सली पुल के निर्माण कार्य पर रोक लगा रहे हैं.

पहले टीएसपीसी से जुड़े नक्सलियों ने और फिर भाकपा माओवादी उग्रवादियों ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है. नक्सलियों की इस कार्रवाई से काम कर रहे मजदूर दहशत में हैं और काम ठप पड़ गया है. हालांकि, घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here