छत्तीसगढ़ में बस्तर के रास्ते सत्ता तक पहुंचने की कवायद कर रही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) में फूट पड़ने के आसार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी द्वारा संभाग मुख्यालय जगदलपुर विधानसभा सीट पर घोषित किए प्रत्याशी को लेकर पार्टी के अंदर बवाल मच गया है. इसके चलते बस्तर की हर इकाई से जुड़े करीब चार से पांच हजार कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने का मन बना रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक जोगी की पार्टी के बस्तर में संभागीय अध्यक्ष जावेद खान, प्रदेश महासचिव अमीन शेख, ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष राम साहू जैसे कार्यकर्ताओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है, लेकिन पार्टी छोड़ने से पहले पार्टी के पदाधिकारियों ने पार्टी सुप्रीमों अजीत जोगी से मांग की है कि पार्टी इस पर एक बार फिर से विचार करे तो रूठे हुए कार्यकर्ता मान सकते हैं.
दरअसल 15 दिनों पहले पार्टी ने एक निणर्य लेते हुए जगदलपुर विधानसभा सीट से अमित पांडेय को प्रत्याशी बनाया, कहा जा रहा है कि पार्टी के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है. प्रत्याशी का नाम घोषित होने के बाद से ही कार्यकर्ता पार्टी की किसी भी तरह की बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं. साथ ही घोषित उम्मीदवार के पक्ष में कोई भी काम नहीं कर रहे हैं. इस विवाद के बीच जोगी कांग्रेस में भी गुटबाजी जमकर समाने आ गयी हैं. एक गुट घोषित उम्मीदरवार के पक्ष में खड़ा है तो दूसरा उम्मीदवार बदलने का मांग कर रहा है.
बीते सोमवार को जोगी कांग्रेस के प्रदेश के युवा पदाधिकारियों के अलावा जिला, ग्रामीण और ब्लाक बस्तर के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक अयोजित की. इस बैठक में निणर्य लिया गया है कि पार्टी द्वारा आनन फानन में जो प्रत्याशी घोषित किया गया है, उसे पार्टी बदले. बैठक के बाद जोगी जनता कांगेस के प्रदेश प्रवक्ता सहित शहर अध्यक्ष सभी ने जोगी जनता कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी से मांग की है कि जगदलपुर के प्रत्याशी को बदलने के लिए अजीत जोगी पुनविर्चार करें.