जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने एक पूर्व पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया है. अपहरण किए गए व्यक्ति का नाम शकूर अहमद बताया जा रहा है जो शोपियां के कुमदलान इलाके में रहता है.
शकूर अहमद पहले शोपियां की स्थानीय पुलिस में काम करता था. बाद में वह आतंकियों के साथ मिलकर बागी हो गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था लेकिन कुछ दिनों बाद उसे रिहा कर दिया था. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और उन संभावित जगहों पर जांच कर रही है जहां शकूर के छिपे होने की आशंका है.