जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक बार फिर स्थानीय पुलिस अौर युवाओं के बीच में झड़प शुरू हो गई है. युवाओं की अोर से पुलिस पर पत्थरबाजी की जा रही है. इसके जवाब में पुलिस, सीआरपीएफ और सुरक्षा बल अांसू गैस के गोले छोड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ईद की नमाज अदा करने से पहले यह हंगामा हुआ है.
अनंतनाग में आए दिन पुलिस और युवाओं के बीच में झड़प और युवाओं की ओर से पत्थरबाजी करने की खबरें आती हैं. इससे पहले भी अनंतनाग में स्पोर्टस फेस्टिवल के दौरान युवाओं ने पत्थर फेंके. इस दौरान कई छात्र घायल हुए थे. जिसके कारण फेस्टिवल को रद्द कराना पड़ा.