Home News बारिश से बस्तर बेहाल, उफान पर नदियां, बाढ़ के हालत

बारिश से बस्तर बेहाल, उफान पर नदियां, बाढ़ के हालत

13
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी पिछले करीब एक हफ्ते से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि रायपुर समेत कई जिलों में बहुत ज्यादा बारिश नहीं हुई है, लेकिन बस्तर में हो रही लगातार बारिश से बाढ़ के हालात हैं। इंद्रावती और शबरी नदी जहां उफान पर है, वहीं सुकमा जिले में गोदावरी नदी भी 24 घंटे से खतरे से निशान से ऊपर बह रही है।

गोदावरी का डेंजर लेवल 46 फीट है, जो कल दोपहर 3 बजे तक ही 48 फीट से ऊपर पहुंच गई थी। तेलंगाना के भद्राचलम में गोदावरी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। वहीं गोदावरी के बैकवाटर से शबरी नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। बस्तर समेत सुकमा और कई इलाकों में बाढ़ से हालात बिगड़ता देख हाई अलर्ट घोषित किया गया है। जिसके बाद सुकमा के कलेक्टर और एसपी ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया है।

इसी तरह महानदी पर बने गंगरेल डेम भी लबालब हो गया है। जिसके 6 गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश में एक सिस्टम तथा ऊपरी हवा में चक्रवात के असर से प्रदेश में घने बादल दो-तीन दिन और आएंगे। इस वजह से बुधवार को राजधानी रायपुर में एक-दो बार बौछारें पड़ेंगी। प्रदेश में भी कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here