Home News जगदलपुर-टिकटों की दौड़ में किसको मिलेगी टिकट,एक विशेष रिपोर्ट.

जगदलपुर-टिकटों की दौड़ में किसको मिलेगी टिकट,एक विशेष रिपोर्ट.

13
0

जगदलपुर:- JDP विधानसभा सीट पर पिछले 15 वर्षों से भाजपा का कब्ज़ा है, यहां पर लोकप्रिय विधायक के रुप में सतोष बाफना काबिज हैं जिन्हें अब तक हराया जाना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हुई है, कांग्रेस पार्टी के कई कद्दावर नेता मानते हैं कि विधायक संतोष बाफना के अलावा कांग्रेस पार्टी को और कोई चुनौती नहीं दे सकता है। वही जगदलपुर विधानसभा में कांग्रेसियों की दावेदारी प्रस्तुत करने को लेकर कांग्रेसजनों के बीच चिंता दिख रहा है। एक ओर जहां कांग्रेस किसी तरह राज्य में 15 वर्ष बाद सत्ता में वापस आना चाहती है वहीं दूसरी ओर पार्टी खुद ही ऐसे नियम बनाती है जिससे कांग्रेसियों के बीच आपसी खींचातानी बढ़ते नजर आ रही है।
आम जनों में इस बात का भी चर्चा है 43 में से एक को टिकट मिलेगी और शेष 42 को काफी पीड़ा होगी।
साथ ही जगदलपुर विधानसभा में संभावित नामों को लेकर बड़ी उत्सुकता देखी गई। पेमेंट सीट होने की भी चर्चा हर चौक चौराहे पे हो रही है। एक प्रत्याशी ने तो 3 करोड़ रुपए तक पार्टी फंड के रुप में चंदे दिया है। कुछ नामी गिरामी दावेदारों के चाल, चरित्र और चेहरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद चिंतित है वहीं भाजपाई इस बार भी अपनी आसान जीत देख रहे है।
कांग्रेस को अगर जगदलपुर सीट जीतनी है तो ऐसा उम्मीदवार तय करना पड़ेगा जो जिसके नाम पर ज्यादातर कार्यकर्ता एक हो कर काम कर सके। जिसकी छवि, पारिवारिक पृष्ठभूमि, राजनीतिक क्षमता, शासन-प्रशासन में दखल से जनता प्रभावित हो। इन सभी 43 दावेदारों के बीच से दो – तीन नाम जनता के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। इनमें से प्रमुख रुप से पहला नाम कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय कद्दावर नेता मनोहर लुनिया है जो अपने मिलनसार छवि के कारण आमजनों तक पहुंच रखते हैं । दूसरे नेता के नाम मलकीत सिंह गैदू जो पूर्व में बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और इन्हें बाहुबली प्रत्याशी के रूप में भी देखा जा रहा है। तीसरा नाम सुशील मौर्य जो कि युवाओं में काफी प्रभाव रखता है साथ ही अव्यवस्थाओं के चलते महारानी हॉस्पिटल से मेडिकल कॉलेज के सिफ्टिंग के वक्त भूख हड़ताल करने के कारण काफी सुर्खियों में थे। वहीं जहां टिकट को लेकर प्रत्याशियों में रस्साकशी चल रही है, 1 नाम ऐसा जो अब तक चर्चा में नहीं आया था टी.वी. रवि जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं , हाल ही में देखा जा रहा है कि उनके समर्थकों के गतिविधि काफी तेज हो चुकी है। ब्लास्ट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उनके समर्थक टिकट को लेकर आश्वस्त है। और वह अभी से ही प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। फिलहाल कांग्रेस पार्टी को यह तय करना है कि वह टिकट किसको दे जो भी हो कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी चयन में जरा सी चूक भाजपा को चौथी बार जगदलपुर में आसानी से जीत दिला देगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here