Home News 3 गांव के 200 ग्रामीण मिलकर कर रहे सड़क और पुलिया निर्माण

3 गांव के 200 ग्रामीण मिलकर कर रहे सड़क और पुलिया निर्माण

13
0

भानुप्रतापपुर। आदिवासी बहुल क्षेत्र अंतागढ़ ब्लाक के ग्रामीणों ने श्रमदान करके निर्माणाधीन सड़क व पुलिया की वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की है।ज्ञात हो कि  भरी बारिश मे 3 गाँवो के लगभग 200 ग्रामीण एक साथ अपने आने जाने की असुविधा को देखकर जुट कर।  सड़क और पुलिया की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने में लगे है।

मामला विकासखंड अंतागढ के ग्राम कढहीखोदरा और नवागांव ग्राम पंचायत का है जहां भारी बारिश के चलते अंतागढ मुख्यालय से सूरेली,कोटनखोड कामता इन गांवों की सडक में पानी भर जाने से सड़क संपर्क टूट गया था | जिसे देखकर इन गाँवो के लोगों ने मिलकर सडक और पुलिया की  मरम्मत करने में जुट गए है | ग्रामीणों ने बताया प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत सड़क ,पुलिया बनाने के लिए गडढे खोदकर बारिश निर्माण कार्य कराने की बात कही थी लेकिन बारिश शुरू होने के बावजूद निर्माण कार्य अधूरा है |

जिसके चलते इस क्षेत्र के लोगों को अवागमन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | इससे परेशान लोगों ने स्वयं सड़क निर्माण करने की ठान ली और सड़क निर्माण करना शुरू कर दिया | साथ ही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन हो या क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कई बार समस्या को लेकर आवेदन दे चुके है लेकिन अब तक कोई इस ओर ध्यान दिए |जिसके बाद  3 गांव के लगभग 200 ग्रामीण एक साथ मिलकर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here