रायपुर। राज्य ब्यूरो। RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना हरियाणा में तय करेगा।
इसके लिए 12, 13 और 14 मार्च को समालखा, जिला पानीपत में तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा आयोजित की जा रही है।
सभा में छत्तीसगढ़ समेत देश के संघ के सभी विभाग प्रचारक और विविध अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ के सभी विभाग प्रचारक और विविध अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि सभा में पिछले वर्ष की कार्ययोजना की समीक्षा होगी और आगामी कार्ययोजना भी बनेगी।
इसके अलावा कार्यकर्ता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित संघ के कार्यकर्ता निर्माण प्रशिक्षण, संघ शिक्षा वर्गों की योजना, शताब्दी विस्तार योजना पर चर्चा होगी।
इस सभा में देश की वर्तमान स्थिति पर विचार रखे जाएंगे और महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव भी पारित होंगे।
प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह, अखिल भारतीय कार्यकारिणी, क्षेत्र व प्रांत कार्यकारिणी, संघ के निर्वाचित अखिल भारतीय प्रतिनिधि, सभी विभाग प्रचारक और विविध संगठनों के निमंत्रित कार्यकर्ता भाग लेंगे।
देशभर से लगभग 1400 कार्यकर्ता बैठक में सम्मिलित होंगे। इसमें छत्तीसगढ़ से प्रांत संघचालक डा. पूर्णेंदु सक्सेना, प्रांत कार्यवाहक चंद्रशेखर देवांगन, प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार समेत लगभग 35 प्रतिनिधि शामिल होंगे।