Home News जान जोखिम में डालकर छात्र नदी पार कर जा रहे स्कूल, बारिश...

जान जोखिम में डालकर छात्र नदी पार कर जा रहे स्कूल, बारिश से बह गए 4 पुल

17
0

गरियाबंद। बारिश ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों मे मुसीबतें बढ़ा दी है। गरियाबंद जिले के अमलीपदर में 6 गांवों के 50 से अधिक बच्चे घुटनों तक पानी तक तेज बहाव वाली सूखा नदी पार कर पढ़ने हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल जाने को मजबूर हैं। सोमवार को जान डाल कर नदी पार कर बच्चे स्कूल तो पहुंच गए लेकिन शाम को छुट्टी हुई तो नदी में पानी इतना बढ़ चुका था कि नदी पार करना संभव नहीं था।

बच्चों के पालक नदी के एक तरफ और बच्चे अमलीपदर गांव की तरफ काफी देर तक फंसे रहे। बाद में बच्चों के पालक 30 किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर अपने बच्चों को लेने अमलीपदर पहुंचे। वहीं बीते 1 हफ्ते में हुई बारिश से गरियाबंद जिले के मैनपुर इलाके में 4 पुल तथा उसके एप्रोच रोड बह गए।

जिससे 30 से अधिक गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया इन गांव के लोगों को अब जान जोखिम में डालकर पैदल पुल के बजाय नीचे से नदी पार करनी पड़ रही है। प्रशासन की अनदेखी से नाराज क्षेत्र के ग्रामीण तहसील मुख्यालय मैनपुर में एकत्र हुए और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here