Home News बी ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतरी,किरंदुल-विशाखापट्नम नाइट एक्सप्रेस समेत कई...

बी ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतरी,किरंदुल-विशाखापट्नम नाइट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द

16
0

किरंदुल। बस्तर के किरंदुल इलाके में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। करीब ढाई बजे तकनीकी खराबी के चलते बी ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गईं। ये घटना कामलूर और कुपेर के बीच हुई। खंबा नंबर 410 के पास हुए हादसे में जानमाल की हानि तो नहीं हुई, मगर तीन डब्बों के डिरेल होने से किरंदुल विशाखापटनम नाइट एक्सप्रेस सहित माल वाहक रेलों का परिचालन रद्द कर दिया गया और देर रात तक रिलीफ दल रेल मार्ग बहाली का काम करता रहा।

आपको बता दे कि बी ट्रेन एक तरह की मेन्टेनेंस ट्रेन होती है जिसमे रेलवे के पटरी, स्लीपर और गिट्टी जैसे सामग्री का परिवहन एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने के काम मे किया जाता है। ये ट्रेन रेलमार्ग बहाली के लिए जा रही थी इसी दौरान ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गई। गनीमत रही की इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

गौर तलब है इस इलाके में हाल ही में नक्सलियों ने इरादतन पटरी से स्लीपर उखाड़कर यात्री ट्रेन को निशाना बनाया था। जिसमें विशाखापटनम से किरंदुल आ रही ट्रेन बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बची थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here