Home News हार्डकोर नक्सली ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

हार्डकोर नक्सली ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

54
1

गिरिडीह के हार्डकोर नक्सली बाबूचंद मरांडी उर्फ सूरज ने आज शनिवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड स्थित न्यू पुलिस लाइन में आयोजित एक समारोह में बाबूचंद ने डीसी मनोज कुमार, एसपी सुरेंद्र कुमार झा सहित कई पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया. डीसी-एसपी ने शॉल ओढ़ाकर और फूल माला पहना कर उसका स्वागत किया.

बाबूचंद मरांडी जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके सरेंडर करने में उसके भाई प्रकाश मरांडी का अहम योगदान रहा है. समारोह में प्रकाश को भी सम्मानित किया गया. समारोह में गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि झारखंड की सरेंडर नीति सबसे अच्छी है. उन्होंने कहा कि जिले के नक्सली आत्मसमर्पण करें तो पुलिस प्रशासन उसका स्वागत करेगी.

एसपी ने आगे कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि बहुत सारे भाई बंधु नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं मगर वे सभी इससे बाहर आना चाहते हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे इस ओर कैसे पहल करें. एसपी ने ऐसे नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि उनके पास पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने का सबसे अच्छा रास्ता है. उन्होंने ऐसे नक्सलियों से हथियार डाल समाज की मुख्य धारा में शामिल हो जाने को कहा. उन्होंने नक्सलियों से कहा कि सरकार ने उनके पुनर्वास के लिए नीति तैयार कर रखी है. वे इसका पूरा-पूरा लाभ उठा सकते हैं. वहीं डीसी मनोज कुमार ने सरेंडर करने वाले नक्सली बाबूचंद और उसके परिवार की सुखद भविष्य की कामना की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here