Home News गुजरात में मानसून फिर सक्रिय, कई स्थानों पर भारी वर्षा, तीन की...

गुजरात में मानसून फिर सक्रिय, कई स्थानों पर भारी वर्षा, तीन की मौत

14
0

अहमदाबाद. गुजरात में लगभग एक पखवाड़े के लंबे विराम के बाद मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है तथा राज्य के अधिकांश हिस्साें में पिछले 24 घंटे में बरसात हुई है और कुछ स्थानों पर छह ईंच यानी आधा फुट अथवा इससे अधिक तक वर्षा दर्ज की गयी है. उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान पर बने निम्न वायुमंडलीय दबाव और संबंधित चक्रवाती प्रणाली के असर से हो रही वर्षा से पानी की कमी वाले इस राज्य के किसानों और आम लोगों में उम्मीद की किरण पैदा हुई है. उधर, वर्षा जनित घटनाओं में आज राज्य में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी.

अरावल्ली जिले के मोडासा के पहाड़पुर के निकट बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि छोटा उदेपुर जिले के क्वांट तालुका के बुजर और मोटी सढकी गांवों में एक एक व्यक्ति की मकान गिरने से मौत हो गयी. आज सुबह आठ बजे तक के पिछले 24 घंटे में 24 जिलों के 141 तालुका में वर्षा हुई थी जिसमें सर्वाधिक 137 मिलीमीटर छोटा उदेपुर में दर्ज की गयी थी. आज सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 230 तालुका में वर्षा हुई और सर्वाधिक 150 मिमी खेड़ा जिले के कपड़वंज में दर्ज की गयी थी. 51 तालुका में दो ईंच यानी 50 मिमी अथवा इससे ज्यादा वर्षा दर्ज की गयी थी. पंचमहाल के गोधरा में 125 मिमी, गांधीनगर के कलोल मे 111 मिमीए अहमदाबाद के साणंद में 110 मिमी, खेड़ा के मातर में 104 जबकि अहमदाबाद शहर में 102 मिमी वर्षा दर्ज की गयी थी.

राज्य मध्यवर्ती क्षेत्रों के अलावा कच्छ और उत्तरी गुजरात तथा सौराष्ट्र और दक्षिणी इलाकों में भी कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हुई. कच्छ के भचाऊ में 57 मिमी तथा गांधीधाम में 37 मिमी वर्षा दर्ज की गयी. अहमदाबाद शहर समेत कई स्थानों पर जलभराव से जनजीवन पर असर भी पड़ा. शहर के सात अंडरपास सुबह बंद थे हालांकि बाद में वर्षा रूकने पर ये सभी एक एक कर खोल दिये गये. कई स्थानों पर जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाओं से यातायात पर भी असर पड़ा.

राज्य में मानसूनी वर्षा का आैसत अब 59 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गया है. मौसम विभाग ने कल सूरत, भरूच, वडोदरा के अलावा देवभूमि द्वारका, पोरबंदर आदि जिलों में कुुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. हालांकि कल के बाद से भारी वर्षा की कोई चेतावनी नहीं दी गयी है. उधर, लगातार दो दिन की मानसूनी वर्षा से राज्यभर में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी है. कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है. अहमदाबाद में यह लगभग 26 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से साढे़ छह डिग्री सेल्सियस नीचे था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here