पिथौरा पुलिस ने सटृटा पट्टी नामक जुआ खिलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से नगदी रकम 850 रू. एवं 4 नग सटृटा पट्टी व 2 नग डाट पेन को जप्त कर सट्टा एक्ट 4 (क) की कार्यवाही की गयी है.
इसमें फैसवी स्टोर्स सब्जी बाजार पिथौरा से ईश्वर प्रसाद पिता धनीराम साहु निवासी रावण भाठा पारा पिथौरा से नगदी रकम 200 रू. एवं 03 नग सटृटा पट्टी व डाट पेन को जप्त कर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया.
तथा मीहंती पान ठेला बार चौक पिथौरा से आरोपी केशव मोंहती पिता स्व. डमरू निवासी बार चौक से नगदी रकम 650 रू. एवं 01 नग सटृटा पट्टी व डाट पेन को जप्त कर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया.