Home News मोटर सायकल करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस...

मोटर सायकल करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को सफलता

67
0

मोटर सायकल चोरों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही
मोटर सायकल करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को सफलता
थाना जांजगीर एवं विशेष पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही
आरोपियों से कुल 07 मोटर सायकल किया गया बरामद
आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/ धारा 379 भादवि के तहत् की गई कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपी का नाम-

  1. साजन सुना उम्र 27 वर्ष निवासी तेलीपाली भुगता थाना अम्बाबोना जिला उड़ीसा
  2. शत्रुहन चौहान उम्र 22 निवासी घुघुवा थाना पुसौद जिला रायगढ़
  3. भास्कर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बिरगहनी
  4. आसाराम यादव उम्र 60 वर्ष निवासी बिरगहनी

    मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरों द्वारा मोटर सायकल चोरी की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है जिसकी धरपकड़ लगातर की जा रही है। चोरी किये हुये मोटर साइकिल के आरोपियों की पातसाजी की जा रही थी। इसी दौरान मोटर सायकल चोरों के संबंध में सूचना मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुये विशेष पुलिस टीम एवं जांजगीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी साजन सुना एवं शत्रुहन चौहान से 05 मोटर सायकल बरामद किया गया जिसमें से 01 एक्टीवा वाहन थाना जांजगीर के अपराध क्रमांक 709/22 धारा 379 भादवि से संबंधित है। आरोपी भास्कर यादव एवं आसाराम यादव से 02 मोटर सायकल बरामद किया गया।
    आरोपियों के विरूद्ध आपराधिक मामलों के अलावा इस्तगासा धारा 41(1-4)जा0फौ0/379 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी 01. साजन सोना उम्र 27 वर्ष निवासी तेलीपाली भुगता थाना अम्बाबोना जिला उड़ीसा 02. शत्रुहन चौहान उम्र 22 निवासी घुघुवा थाना पुसौद जिला रायगढ़ 03. भास्कर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बिरगहनी एवं 04. आसाराम यादव उम्र 60 वर्ष निवासी बिरगहनी को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। मोटर सायकल चोरी का पर्दाफाश करने एवं मोटर सायकल बरामदगी में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री मनीष रात्रे, निरीक्षक उमेश साहू, उनि कामिल हक, पुष्पराज साहू, प्र.आर. जगदीश अजय, राजकुमार चंद्रा, मोहन साहू, विरेन्द्र भानू, आर. मनीष राजपूत, दिलीप सिंह एवं सितेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।