Home News लगातार बारिश के बाद सुकमा में बाढ़, हाट बाजार में चलानी पड़ी...

लगातार बारिश के बाद सुकमा में बाढ़, हाट बाजार में चलानी पड़ी नाव

18
0

छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार बारिश हो रही है. इसके बाद सुकमा के दोरनापाल में लगातार बारिश से बाढ़ आ गई है. सुकमा से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 30 पर पानी भरने से आवागमन प्रभावित है. पुल से ऊपर पानी बह रहा है. यहां दर्जनों वाहन बुधवार देर रात से फंसे हैं. इसके अलावा आवागमन पूरी तरह​ से बंद हो गया है. आलम ये है कि दोरनपाल के हाट बाजार में नाव चलाई जा रही है.

बाढ़ के कारण सुकमा जिला मुख्यालय का एजुकेशन हब से भी संपर्क टूट गया है. एजुकेशन हब में सेकड़ों बच्चे पढ़ाई करते हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल और कलेक्टर कार्यालय के बीच भी संपर्क टूटा हुआ है. सुकमा-जगदलपुर मार्ग भी बाधित है. सुकमा में लगातार बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया है. सुकमा के अलावा बस्तर के कांकेर और बीजापुर जिले में भी लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति है.

कांकेर में भारी बारिश के बाद छह लोग नदी के पास फंस गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. इसके अलावा बीजापुर के मोदकपाल व आस पास के क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति है. पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागम प्रभावित है. बताया जा रहा है कि बीजापुर में बाढ़ में दो युवक बहकर लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here